आप ने प्रदीप कुमार को सिकन्दरपुर विधानसभा से बनाया प्रत्याशी, कार्यकर्ताओ में खुशी का माहौल
सिकन्दरपुर/बलिया-(सनोज कुमार).उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी भी जोर शोर से अपनी किस्मत आजमा रही है।आम आदमी पार्टी ने यूपी चुनाव को लेकर 150 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है। इसमें जिले के सिकंदरपुर विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार को प्रत्याशी बनाया है। इसकी पुष्टि पार्टी के जिला महासचिव राजेश सिंह ने की है।
इसी क्रम में सोमवार को प्रदीप कुमार बालुपुर रोड में आम आदमी पार्टी के कार्यालय पर एक बैठक रखी। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम लोग पार्टी के सदस्यता अभियान को जोरो शोरो से चलाएंगे l
जिससे क्षेत्र से समाज के सभी वर्गों के लोग हमारे पार्टी से जुड़ेंगे।इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि बहुत से दल के लोग हमारी पार्टी से जुड़ चुके हैं।यह एक अनोखी मिसाल है, इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि आप जैसे राजनीतिक दल से एक नई आशा मिली है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में आप की यह टीम देश में एक नई इबारत लिखेगी।
इस दौरान विजय शंकर राजभर विधानसभा अध्यक्ष, टाइगर व्यास महासचिव, अंजनी राजभर सचिव, कमलेश गुप्ता नगर अध्यक्ष व्यापार मंडल,AY डब्ल्यू जिला अध्यक्ष, रामाशीष पासवान नवानगर ब्लॉक अध्यक्ष,सत्यम कुमार, कौशल जी, पृथ्वी चंद्र पटेल, पप्पू जी, मुरारी यादव, वसीम कुमार आदि मौजूद रहे।
0 Comments