सिकन्दरपुर, बलिया।
(सनोज कुमार). सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के रामपुर कटराई गांव में गांव के बाहर फुटबॉल मैच देख रहे 25 वर्षीय युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई ।
रविवार की शाम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर में एक युवक को अचेतावस्था में लाया गया जिसको डॉक्टर ने गहनता से जांच करने के बाद मृत घोषित कर दिया मृत्यु की सूचना सुनकर अस्पताल में मौजूद परिजन रोना पीटना शुरू कर दिए।
प्राप्त सूचना के अनुसार थाना क्षेत्र के रामपुर कटराई गांव निवासी धन्नू गुप्ता 25 पुत्र सूचित गुप्ता,गांव के समीप समाधि बारी में फुटबॉल मैच देख रहे थे।
वही कुछ देर बाद वहां मौजूद गांव के ही युवकों ने देखा कि वह गोलकीपर के पास अचेत अवस्था में जमीन पर पड़ा है जिसके बाद उसे आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर लेकर आए जहां पर चिकित्सक ने गहनता से जांच करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक के गले पर सूजन था जिसको देखकर डॉक्टर ने बताया कि ऐसी परिस्थिति में या तो गला दबने से सूजन आता है या ठंड लगने से। वहीं परिजनों से कहा कि अगर कोई अंदेशा हो तो पोस्टमार्टम करा सकते हैं।
परन्तु परिजनों ने पुलिस कार्रवाई नहीं करने की बात कहकर शव को वापस घर लेकर चले गए।
0 Comments