सिकन्दरपुर, बलिया।
(बलिया24न्यूज़).
शोमवार की दोपहर को नगर के व्यपारियों नें गृहमंत्री भारत सरकार नई दिल्ली,,राज्यपाल , उ०प्र० शासन, मुख्यमंत्री , उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ, श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ, श्रीमान् जिलाधिकारी महोदय, बलिया (6) श्रीमान् पुलिस अधीक्षक, बलिया के नाम उप जिलाधिकारी को प्रेषित ज्ञापन नायब तहसीलदार सुनील कुमार को, तहसील सभागार में पहुंचकर सौंपा
दिए गए पत्रक में बताया गया है कि नगर सिकन्दरपुर के व्यवसायी कैलाश चन्द प्रसाद के पुत्र कृष्णा सोनी जिसका उम्र करीब 12 वर्ष है उसको घर के सामने से 20.01.2022 को अपहरण हो गया है। जिसकी सूचना थाना सिकन्दरपुर को दी जा चुकी है। अब तक किसी तरह का सार्थक परिणाम नहीं आया है।
अतः श्रीमान् जी से निवेदन है कि ऐसे अति दुखद कुकृत घटना को तत्काल पर्दाफास कराने की कृपा करे क्योकि इस घटना से पूरा इलाका सदमा में व सहमा हुआ है।
पत्रक देने वालों में डॉ उमेश चंद्र प्रसाद गणेश सोनी प्रमोद गुप्ता अमित गुप्ता डब्ल्यू सोनी अविनाश राय रमेश गुप्ता मदन सोनी राकेश गुप्ता कौशल श्रीवास्तव मानिकचंद सोनी कृष्णा सोनी चंदन सोनी गोबर्धन मधुकर प्रयाग चौहान आदि लोग मौजूद रहे।
इनसेट-उक्त अपहरण केस के मामले में समस्त नगरवासी एवं व्यपारी पुलिस की तरफ काफी उम्मीद लगा कर बैठे हैं की जल्द से जल्द मामले का पर्दाफाश हो।
0 Comments