Ticker

6/recent/ticker-posts

152 पेटी अवैध शराब व पीकप वाहन के साथ अभियुक्त गिरफ्तार



 बलिया डेस्क।। 

श्री राजकरन नय्यर जनपद बलिया महोदय के निर्देशन में आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को दृष्टिगत रखते हुए अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिये चलाये जा रहे अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक श्री विजय त्रिपाठी व बैरिया क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार मिश्रा के निर्देशन मे थाना रेवती प्र0नि0 रामायण सिंह, उ0नि0 चन्द्रशेखर सिंह, व स्वाट टीम प्रभारी उ0नि0 अजय यादव , हे0का0 हरेन्द्र पटेल,हे0का0 प्रकाश चन्द्र यादव, हे0का0 आलोक सिह,हे0का0 वेद प्रकाश दूबे,का0बृजेश यादव, का0 गौरव प्रकाश सरोज, ,का0संदीप सोनकर ,का0 राकेश यादव, का0 कृष्ण कुमार सिंह,का0 विकास सिंह,का0 विनोद रघुवंशी व रि0का0 संजीव पटेल की संयुक्त टीम द्वारा आज दिनांक 22.01.2022 को एक अदद पीकप वाहन से 72 पेटी बन्टी विस्की फ्रूटी व 70 पेटी 08 पीएम फ्रूटी व 10 पेटी गोल्डेन विस्की  कुल 1375 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब व अभियुक्त अमित प्रसाद तिवारी को पचरुखा मंदिर के  पास से गिरफ्तार किया गया।


 जिसके कब्जे से एक अदद अवैध तमन्चा .315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतुश .315 बोर मिला जिसके सम्बन्ध थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं मेंअभियोग पंजीकृत कर न्यायालय भेजा जा रहा है। बरामद अवैध शराब तस्करी हेतु बिहार ले जा रहे थे। जिसकी अनुमानित कीमत मय वाहन के 24 लाख रुपये है।

Post a Comment

0 Comments