सिकन्दरपुर, बलिया, उत्तर प्रदेश। (इमरान खान/सनोज गौतम) सुगंधा जनसेवा संस्थान एवं शक्ति स्वरूपा स्वयं सहायता समूह द्वारा अखण्डता और शांतिव्यवस्था कर्तव्य वेदी पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने और दिन रात मुस्तैदी से सेवा में डटे हुए सेना , पैरामिलिट्री फ़ोर्स , प्रदेश पुलिस के जाबांज सुरक्षा कर्मियों के अलावा मुल्क की सलामती के लिये जेठवार गांव में दीप जलाकर " एक दीप जवानों के नाम ...! " दीप यज्ञ का आयोजन किया गया ।
उक्त अवसर पर गांव की महिलाओं और बच्चों ने रंगोली बनाई और दीप जलाकर जवानों की सलामती के लिए सामूहिक प्रार्थना और शहीदों की शहादत को याद किया कार्यक्रम का शुभारंभ समाज सेवी अनूप मिश्रा और संचालन रत्ना शुक्ला ने किया ।
देश भक्ति की भावना से ओत प्रोत इस कार्यक्रम में बच्चों ने देश गीत पर नृत्य नाटिका प्रस्तुत करके लोगों में देश प्रेम का जोश भर दिया ।
19दिसंबर : भारत को आजादी दिलाने के लिए अपना सब कुछ न्योछावर करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों राम प्रसाद बिस्मिल, अशफॉक उल्ला खान और ठाकुर रोशन सिंह को 1927 में 19दिसम्बर के दिन ही फांसी दी गई थी, इस दिन को शहादत दिवस के रूप में मनाया जाता हैं,
आजादी के इन मारवालो को काकोरी कांड को अंजाम देने के लिए फांसी पर चढ़ाया गया था,19तारिक को हमारे देश के इतिहास में एक और बड़ी घटना दर्ज है, वर्ष 1961में 19दिसंबरके दिन ही भारतीय सेना ने गोवा को 450साल के पुर्तगाली साम्राज्य से आजाद कराया था,
ऑपरेशन विजय के तहत भारतीय सैनिक ने गोवा में प्रवेश किया था , इस ऑपरेशन की शुरुआत 18 दिसम्बर 1961 को को गई थी और 19 दिसम्बर को पुर्तगाली सेना ने आत्मसमर्पण किया था
कार्यकर्म में सामिल महिला
चंद्रशिला,रत्ना,सुमन,पिंकी, बबिता, मुन्नी, माधुरी,प्रेमशिला, लीलावती और समूह की सभी औरते शामिल थे
0 Comments