रिपोर्ट- मु० सरफराज
बलिया। विधानसभा बांसडीह के लोकप्रिय नेता विद्याशंकर पांडे की लोक प्रियता दिन प्रतिदिन जनता के प्रति बढ़ रही है जनता के रुझान कांग्रेस के तरफ
खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बलिया से है जहा विधानसभा बांसडीह 362 कांग्रेस पार्टी के भावी प्रत्याशी ने मिडिया से हुई बातचीत में बताया की मै विद्याशंकर पांडे(पूर्व कमिश्नर) पहले सर्विस में था।
मैं सेवा आयोजन में मंडलीय अधिकारी था, 2014 में मैं रिटायर हुआ और 2019 में मैं सलेमपुर लोकसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव भी लड़ चुका हूं।
यह तो जनता का प्यार दुलार है और मैं घूमता हूं और सच्चाई को बताता हूं की राजनीति की क्या दशा है कैसे कांग्रेस ने हमारे देश के विकास में योगदान दिया कांग्रेस का ही सारा विकास किया हुआ है। भारत की पार्टियों ने विकास में उतना गति नहीं दे पायी, जितना कांग्रेस ने दिया।
बड़े-बड़े जितने भी बांध बने बड़ी-बड़ी सिंचाई परियोजना और सारे जितने भी मनरेगा प्रोग्राम हुआ यह सब कांग्रेस की ही देन है।
श्रीमती प्रियंका गांधी दीदी ने तमाम प्रतिज्ञाएं की है उन्होंने कई सम्मेलन भी किए हैं और लोगों को भी समझ में आ रहा है कि इनका राजनीति से अन्य पार्टियों की तरह कोई स्वार्थ नहीं है और पार्टियों में बहुत से ऐसे नेता है जो राजनीति से कमाई करते हैं।
कांग्रेस का कभी यह रुझान नहीं रहा कांग्रेस के जितने भी बड़े-बड़े नेता थे सब जनता की सेवा में आए थे।
वहीं क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि बांसडीह विधानसभा क्षेत्र की जनता विद्याशंकर पांडे को ही अपना मत देने के लिए मन बना चुकी है।
बाईट-विद्याशंकर पांडे
0 Comments