Ticker

6/recent/ticker-posts

रेलवे आरक्षण काउंटर बना दलालों का अड्डा ,तत्काल आरक्षण टिकट,काउंटर पर प्राइवेट आदमी काट रहा टिकट



 बलिया बैरिया। (बलिया डेस्क) .सुरेमनपुर आरक्षण टिकट काउंटर पर इन दिनों दलालों का कब्जा है आज कल ट्रेन कैंसिल होने के वजह से तत्काल टिकट से लेकर साधारण आरक्षण पर दलाल,रेलवे कर्मचारी के साथ मिलकर खुलेआम रेल यात्रियों की जेब काट रहे है।



 टिकट क दलाल तरह तरह के हथकंडे अपना कर अलग अलग दिन पर भिन्न लोगों को भेज कर आरक्षण केंद्र पर अपना यह गोरख धंघा चला रहे हैं। इन परिस्थितियों में रेल यात्रियों के लिए आरक्षण टिकट लेना टेढ़ी खीर बन गया है। जब तक ग्रामीण क्षेत्रों से लोग स्टेशन के टिकट काउंटर पर पहुंचते हैं तब तक लंबी कतार लग जाती है। जो लोग रात में आकर लाइन में लगते है उन्हें सुबह में दलाल मारपीट कर भय दिखाकर भगा देते हैं। आश्चर्य की बात यह है कि आरक्षण केंद्र पर पुलिस जवानों की तैनाती ना के बराबर और लाचार है।


इनसेट......


सुरेमनपुर स्टेशन के आरक्षण टिकट काउंटर पर एक वीडियो वायरल हो रहा की आरक्षण काउंटर पर प्राइवेट आदमी बैठकर टिकट काट रहा है। काउंटर के बाहर पैसे का लेनदेन की भी बात चल रही है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर दलालों का कब्जा है तत्काल टिकट के लिए सुबह से ही लाइन लगती है। दलाल टिकट काउंटर पर डेरा डाले रहते हैं। और प्राइवेट आदमी ही टिकट काउंटर से टिकट निकालते है। जिससे आम यात्रियों के लिए टिकट लेना टेढ़ी खीर बन गया है। जब तक ग्रामीण क्षेत्रों से लोग स्टेशन के टिकट काउंटर पर पहुंचते हैं तब तक लंबी कतार लग जाती है। जो लोग रात से ही आकर लाइन में लगते है उन्हें सुबह में दलाल मारपीट कर भय दिखाकर भगा देते हैं।यहां के टिकट काउंटर के अंदर से बाहर तक वर्षो से दलालों का बोलबाला कायम है। इसके लिए कई बार मारपीट झगड़ा बवाल अधिकारियों द्वारा जांच, छान-बीन का कोरम पूरा हुआ फिर भी वही हाल।


शादी विवाह लग्न समाप्त होने के बाद बाहर जाने वाले आरक्षित टिकट को लेकर यहां लोगों को काफी परेशानी होने लगी है। रेलवे के स्टाफ,आरपीएफ,जीआरपी के अभाव में यहां से यह व्यवस्था समाप्त नहीं हो पाती है। टिकट की परेशानी झेलने वाले लोगों से बात करने पर सभी ने एक स्वर मे बताया कि रेलवे में अन्य स्थानों पर बहुत कुछ बदल चुका है लेकिन सुरेमनपुर में अभी भी कोई बदला नहीं बदला है। आरक्षित टिकट के मामले में तो यहां लंबे समय से दलाली प्रथा चल रही है। आरक्षित टिकट अंदरखाने से ही बुक हो जाता है।


इनसेट.....

आरपीएफ प्रभारी बलिया द्वारा बताया गया कि यह मामला वाणिज्य कर विभाग का है यदि कोई भी टिकट काउंटर के अंदर या बाहर किस प्रकार का दलाली कर रहा है तो गुनाहगार है उस पर उचित कार्रवाई होनी चाहिए।

इनसेट...

वाराणसी जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार द्वारा बताया गया मेरे संज्ञान में इस तरीके की बात नहीं है। यदि रेलवे स्टेशन टिकट काउंटर के अंदर या बाहर कोई भी दलाल एजेंट रहते हैं तो जांच कर उचित कार्रवाई होगी ।

Post a Comment

0 Comments