बलिया.(इमरान खान). ज्ञानकुंज अकादमी सिकन्दरपुर,बलिया में क्रिस्चियन समाज के मशीहा जीसस क्राइस्ट का जन्मोत्सव मनाया गया। सनद रहे एक ओर जहाँ विश्व के अधिकांश देश कोरोना के तीसरे वेरिएंट ओमिक्रान से जुझ रहे हैं वहीं दूसरी ओर बच्चों का उत्साह रूक नहीं सकता है यही वजह है कि कोरोना-19 के प्रोटोकाल के तहत यह कार्यक्रम सम्पन्न किये जाने का निर्देश प्रबंध तंत्र की ओर से जारी किया गया।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में जीसस क्राइस्ट का जन्मोत्सव विद्यालय के उप-कप्तान इशिका सिंह तथा छात्रा संस्कृति मिश्रा के सम्बोधन से प्रारंभ हुआ जिसके माध्यम से इन दोनों छात्राओं ने आज के कार्यक्रम के बारे में बताया, इन्होंने कहा कि चाहे कोई भी धर्म हो इनके महापुरूष पूरी मानवता के लिए सुख-समृद्धि और कष्टों के निवारण का मार्ग बताते हैं। जीसस क्राइस्ट ने भी यही किया कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए आठवीं कक्षा की छात्रा अनम इंदाद ने परिसर में एकत्रित सभी लोगों का स्वागत किया। अपने स्वागत भाषण में कहा कि यद्यपि महापुरूषों का जीवन लागों को विलासिता पूर्ण एवं सुखद् प्रतीत होता है, लेकिन वास्तव में इनकी राहें और इनके जीवन का अधिकांश काल अत्यंत ही कष्ट पूर्ण परिस्थितियों में व्यतित होता है। कुछ ऐसी ही बातें सातवीं कक्षा के छात्र समग्र ने कही। इसने कहा कि चाहे राम हों, कृष्ण हों, बुद्ध हों या जीसस क्राइस्ट हों इन सारे महापुरूषों के जीवन का यदि अध्ययन करें तो पता चलता है कि इन्होंने पूरी मानवता की रक्षा, सुरक्षा और इनके कल्याण के लिए अपने जीवन को खपा दिया और इसी मार्ग पर आचरण करते हुए इन सारे महापुरूषों को भगवान की श्रेणी प्राप्त हुई।
स्वागत भाषण के उपरान्त विद्यालय के नर्सरी अनुभाग, प्राथमिक अनुभाग और छठवीं से आठवीं तक के बालक-बालिकाओं ने जीसस क्राइस्ट के जन्मोत्सव पर विविध कार्यक्रमों की आकर्षक प्रस्तुति की। जिसके तहत वन के नजात, क्लासिकल क्रिसमस, स्कीट, ओ गाओ रे ओ नाचो रे प्रेयर डांस, कोरल डांस, सांता क्लाज और परियों का दर्शकों के बीच आगमन, मेरी क्रिसमस नृत्य आदि कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई जिसकी उपस्थित जनों ने बहुत प्रशंसा की और ज्ञान के साथ मनोरंजन का लाभ भी उठाया।
इसी क्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सुधा पाण्डे का जन्मदिन मनाना भी छात्र-छात्राओं ने नहीं भुला और अपनी आकर्षक गायन, वादन और नृत्य के माध्यम से जन्मोत्सव कार्यक्रम में चार चाँद लगाया। बार बार ये दिन आये, तुझमें रब दिखता है आदि गीत प्रस्तुत किये।
इस अवसर पर हमारे विद्यालय के प्रबंधक महोदय डॉ० देवेन्द्र नाथ सिंह, अध्यक्ष श्री ज्योति स्वरूप पाण्डे, प्रधानाचार्या श्रीमती सुधा पाण्डे, उप-प्रधानाचार्या श्रीमती शीला सिंह तथा सम्मानित शिक्षकगणों में अनिल शर्मा, अजीत यादव, उपेन्द्र तिवारी, शिबा नाज, तहसिम फातिमा, श्वेता राय, सुप्रिया श्रीवास्तव, दुर्गेश त्रिपाठी, शीतल विश्वकर्मा, आर० पी० सिंह, राकेश पाण्डे, जे० पी० तिवारी, दीपक तिवारी, सौरभ वर्मा. राजीव पाण्डे आदि उपस्थित रह।
0 Comments