बेल्थरा रोड (बलिया)
(अरविंद यादव)
आदर्श नगर पंचायत बेल्थरा रोड में, जी एम एम इंटर कालेज के प्रांगण में जिला बनाओ संघर्ष समिति के तत्वावधान में ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट के सातवाँ दिन रविवार के दिन में लगभग 1:30बजे से फुटबॉल टुनामेट मैच के मुख्य अतिथि विनय प्रकाश अंचल द्वारा खौराबाद व देवरिया के बीच मैच शुरूआत कराया गया ।वही खौराबाद के खिलाड़ियों ने देवरिया के खिलाड़ियों को 01गोल से हराया वही
दुसरे राउंड मैच के मुख्य अतिथि
राजेश पासवान व देवेन्द्र गुप्ता नें संयुक्त रूप से यूनाईटेट क़लब सिवान व छपरा के बीच खिलाड़ियों के द्वारा परिचय प्राप्त कर मैच शुरू कराया वही दोनों तरफ के खिलाड़ियों ने रोमांचक खेल का प्रदर्शन किया ।
पेलान्टी के दौरान यूनाईटेड क़ल्ब सिवान के खिलाड़ियों ने 01गोल किया खिलाड़ियों काफी मेहनत के बाद इनाईटेट क़ल्ब सिवान के खिलाड़ियों ने और एक गोल कर 2गोल से जीत हासिल कर फाइनल मैच में अपना नाम दर्ज किया । वही दोनों तरफ के खिलाड़ियों ने बींच मैच शुरू होते ही सिवान के खिलाड़ियों ने आल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट के मैच का सानदार प्रदर्शन किया।
वही फुटबॉल टुनामेट के खिलाड़ियों के मैच को देखने के लिए दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों से आए हुए दर्शकों ने समय-समय पर ताली व तेज आवाज में जोश भरने के लिए खेल मैदान के चारों तरफ से आवाज देकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
उधर मैच के रेफरी प्रकाश श्रीवास्तव नें एक एक खिलाड़ी पर अपनी पैनी नज़र रखते हुए,बहुत ही शानदार मैच का प्रदर्शन कराया जो फुटबॉल टुनामेट मैच के प्रेमीयो में छाये रहे ।
वही दुसरी तरफ आल इंडिया फुटबॉल टुनामेट के संयोजक अब्दुल रहमान के द्वारा इस इलाके व आसपास के जिला के फुटबॉल टुनामेट मैच के खेल देखने आये हुये खेल प्रेमियों के प्रति आभार प्रकट किया ।
इस मौके पतीराम यादव, सुरेन्द्र यादव ,सूबेदार भाई, गुफरान, सुनील कुमार टिंकू, तौहीद अहमद लारी, ए समद भाई , अरविंद यादव, राजकुमार , महबूब बाबा उभांव, बब्लू शर्मा, लोक गीत गायक पप्पू पाण्डेय , पलटन यादव ,भोलू भाई, दिनेश यादव, गुड्डू जयसवाल, के देखने के लिए पहुंचे । साथ ही साथ क्षेत्र के हजारों की संख्या फुटबॉल प्रेमीयो मौजूद रहें ।
0 Comments