Ticker

6/recent/ticker-posts

बलिया जनपद में घोषित छात्रसंघ नामांकन को स्थगित करने का अवचित समझ से बाहर- जितेश कुमार



 सिकन्दरपुर, बलिया।  (सनोज कुमार)भाजपा सरकार लोकतंत्र की नर्सरी और राजनीति की पाठशाला को खत्म करके राजनीति में गुंडो मफ़ियाओ का वर्चस्व क़ायम करना चाहती हैं। जो लोकतंत्र और वर्तमान परिवेश के लिए ठीक नहीं ये बातें कहीं हैं,छात्र नेता पूर्व महांमत्री छात्रसंघ-श्री बजरंग पी जी कालेज दादर आश्रम सिकन्दरपुर एडवोकेट जितेश कुमार वर्म्स ने। 


एक पत्रकार वार्ता में उन्होंने नें कहा है कि,छात्रसंघ के ना होने से महाविद्यालयो द्वारा छात्रों के साथ अन्याय किया जाता है,जिसकी लड़ाई छात्रसंघ से निकले हुए पदाधिकारी सड़क से लेकर सदन तक  लड़ने का काम करते है ।

कल बलिया जनपद में घोषित छात्रसंघ नामांकन को स्थगित करने का अवचित मेरे समझ में नहीं आ रहा हैं। मैं स्वयं छात्रसंघ की उपज हूँ मुझे इसका गर्व है। 

छात्र राजनीति से ही इन बड़े नेताओं नें की शुरुआत।

बलिया के राजनीति में बड़े व दिग्गज नेताओं नें भी छात्र संघ से ही राजनीति की सुरुवात की थी,जिनमें पूर्व प्रधान मंत्री स्वर्गीय चंद्रशेखर ,नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी, पूर्व मंत्री राजधारी सिंह प्रमुख नाम हैं,जिन्होंने नें छात्र राजनीति के माध्यम से देश व प्रदेश में उच्च योगदान दिया

Post a Comment

0 Comments