रिपोर्ट- मु० सरफराज
समाजजवादी पार्टी के मृदुल भासी वरिष्ठ नेता राजीव राय के आवास पर इनकम टैक्स के छापामारी से सपाइयो मे आक्रोश व्याप्त है।
खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बलिया से है जहा समाजवादी पार्टी के लोकप्रिय नेता राजीव राय की आवास पर इनकम टैक्स का छापा पढ़ने की जानकारी होने पर समाजवादी पार्टी के लोगों को खलबली मच गई। यह समाचार सुनते ही बलिया के विधानसभा के भावी प्रत्याशी अजीत मिश्रा अपने समर्थकों के साथ राजीव राय के आवास पर पहुंच गए रातों-रात उनके घर जाकर उनका हालचाल जाना जहां राजीव राय को घर के अंदर कैद करके रखा गया था और सेल टैक्स के अधिकारी और कर्मचारी बाहर से छापा मारकर हड़कंप मचा दिए थे।
जब राजीव राय से हाल-चाल अजीत मिश्रा ने जाना तो उन्होंने कहा कि आज समाजवादी पार्टी की लोकप्रियता को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी घबरा गई डर गई लेकिन 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी और पूर्ण बहुमत की सरकार होगी जिस की मुखिया माननीय अखिलेश यादव होंगे आज पूरा प्रदेश अखिलेश यादव को दिख रहा है। अपना रहनुमा मान चुकी है ।
वही राजीव राय के घर पर इनकम टैक्स के छापा पड़ने की जानकारी मिलते ही शेख अहमद अली उर्फ संजय भाई को हुई दो उन्होंने भी गलत बताया और कहा कि राजीव राय एक लोकप्रिय समाजवादी के नेता हैं उनके इस लोकप्रियता से विपक्षी घबरा गई है और तरह-तरह से लोग दबाना चाह रहे हैं लेकिन समाजवादी पार्टी के लोग और उनके सिपाही दबने वाले और डरने वालों में से नहीं है चाहे भारतीय जनता पार्टी जितना टांडव कर ले 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी जिसके मुखिया अखिलेश यादव होंगे इस तरह से भारतीय जनता पार्टी डरा धमका कर सरकार नहीं बना सकती है आज पूरा प्रदेश महंगाई से बेरोजगारी से र्टस्त है लेकिन उत्तर प्रदेश की जनता इस बार पूर्ण बहुमत की सरकार समाजवादी पार्टी की बनाएगी।
राजीव राय के आवास पर सेल टैक्स के छापामारी मे कुछ नही मिला दे रास्ता राजीव राय को रिहा किया गया रिहा होने के बाद अपने समर्थको के साथ रुबरु होते हुए श्री राय रिहा होने के बाद लरवनऊ चले गये माननीय अखिलेश यादव के साथ लखनऊ मे प्रेस वार्ता करेगे। यह जानकारी वरिष्ठ नेता अजीत मिश्ना ने फोन द्वारा मीडिया को जानकारी दी।
0 Comments