बलिया उत्तर प्रदेश। (इमरान खान) हमारी सरकार बनी तो पूरे क्षेत्र का बिना किसी भेदभाव के सर्वांगीण विकास हो गया, यह बातें कहीं हैं समाजवादी पार्टी के पूर्व कैबिनेट मंत्री 359 विधानसभा सिकन्दरपुर मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी ने।
इसे भी देखें 👉https://youtu.be/iC0-EPFCKf4
359 विधानसभा क्षेत्र सिकन्दरपुर के भुंड़ाडीह गांव में शुक्रवार को जनसंपर्क अभियान के दौरान हुई प्रेस वार्ता में उन्होंने बताया है कि वर्तमान सरकार में इस बड़े आबादी वाले गांव को विकास से कोसो दूर रखा गया है।
यही हाल हर गांव का है, जमीनी स्तर पर कहीं काम ही नहीं हुआ है।
उन्होंने कहा कि अगर मैं एमएलए बना और हमारी सरकार बनी तो इस गांव का विकास होगा और जितना विकास पिछली सरकार में किया था उसका दुगुना विकास करूंगा।
उन्होंने नें वर्तमान ग्राम प्रधान को आस्वस्त किया कि आगामी विधान सभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को चुनाव जितवाएं।सरकार बनने पर इस गांव का चहुमुखी विकास कराया जाएगा।
चुनाव टालने को लेकर वर्तमान सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि,हो सकता है सरकार की साजिश हो इसमें, इनकी हवा खराब है। भाजपा जा रही है, कोई इसको बचा नहीं पाएगा।
सारे खिलाफ है हर वर्ग खिलाफ, हर वर्ग दुखी है महंगाई की मार आम जनता पर है डीजल पेट्रोल के दाम बढ़ गए हैं रसोई गैस के दाम बढ़ गए, हमारे किसान परेशान हैं किसान के ऊपज की लाभकारी मूल्य नहीं मिला।
उन्होंने कहा आय दुगनी करने को कहा वह भी नहीं किया, और केवल 3 महीने के लिए लोगों को लुभाने के लिए राशन दे रहे हैं।
गरीब जनता समझ रही है कि हमको मार्च तक ही मिलना है। और इसके बाद कुछ होना ज्यादा नहीं है। वह राशन भी लेगी और वोट भी समाजवादी पार्टी को देगी।
इस बाहर इनका सफाया है भारतीय जनता पार्टी को कोई बचा नहीं सकता।
उन्होंने कहा कि हमारा विकास दिखाई दे रहा है इनका विकास कहीं दिख रहा हो तो दिखा दीजिए।
हमारे समय में मंडी पास कराया तो वह भी नहीं बनी हमने स्पोर्ट कॉलेज बनवाया जिसकी बाउंड्री हमने दिलवाया जितनी दिलवाई उतनी ही रह गई वह भी नहीं बना।
हमने साढ़े सत्रह करोड़ रुपया खरीद दरौली घाट पर पक्का पुल के लिए दिया उसके बाद एक रुपया नहीं आया।
कोई एक काम हुआ तो बताइए हमनें लाइनिंग को मंजूर कराया।
मालदह में ,चौकी को हमनें अपनें समय में ही कायम करा दिया था,थाना मंजूर कराया थाना भी नहीं हुआ।
हमनें पावर स्टेशन गौरा मदनपूरा में बनवाया एक विषहर में हमनें पास करवाया। विकास हुआ हो तो दिखा दीजिए।
एक 2 सड़क लाए हैं यही दिखाई दे रहा है उसमें भी ठेकेदार लूट रहा है। जितनी भी गांव की मुख्य सड़कें हैं सब खराब हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार की उदासीनता की वजह से अभी तक पीपा पुल का निर्माण नहीं हुआ हमारी समझ में नवंबर के महीने में पीपा पुल तैयार हो जाता था हमने उसका प्रांतिक करण करा दिया कोई पैसे की झंझट नहीं है ठेकेदार ठीक नहीं मिल रहा है कि वसूली का चक्कर है समझ में नहीं आ रहा है क्यों नहीं हो रहा है अब तो यही लोग बता सकते हैं।
उन्होंने कहा कि पीपा पुल के निर्माण के लिए आगामी 2 जनवरी को हम लोग खरीद कन्टे पर धरना प्रदर्शन करेंगे।
0 Comments