बलिया,डेस्क। ओमीक्रोन के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए पूरे प्रदेश में लागू नाइट कर्फ्यू के मद्देनजर जिले की पुलिस विभाग ने कमर कस लिया है। अपर पुलिस अधीक्षक विजय त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर के निर्देश पर सभी थानों को अलर्ट किया गया है।
श्री त्रिपाठी ने बताया कि सभी पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया गया है कि शासन की ओर से ओमीक्रोन को लेकर दिए गए गाइडलाइंस का पालन हर हाल में सुनिश्चित करें। इसके तहत बाजारों में भीड़ भाड़ नहीं होने देनी है और हर व्यक्ति के लिए मास्क अनिवार्य कर दिया गया है। बाजार में व्यापारियों को इस बात के लिए जागरूक करने को कहा गया है कि वे बिना मास्क पहने किसी भी व्यक्ति को सामान ना बेचें। आम लोगों के लिए भी बिना मास्क के सड़क पर निकलने पर पाबंदी लगा दी गई है।
सभी के लिए मास्क और जेब में आधार कार्ड अनिवार्य किया गया है। बाहर से आने वाले सभी व्यक्तियों जैसे रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड या अन्य साधनों से आने वालों की पूरी जानकारी हर हाल में जुटानी है। ताकि यह पता लगाया जा सके कि इनमें कोई संक्रमित व्यक्ति तो नहीं है। ताकि उन्हें समय से आइसोलेट किया जा सके या उनकी जांच कराई जा सके।
पूरे प्रदेश की तरह जिले में भी रात्रि 11:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा। शादी विवाह या सार्वजनिक स्थानों पर आयोजनों पर कोविड प्रोटोकॉल के तहत अधिक से अधिक 200 लोगों की भागीदारी की ही अनुमति दी जाएगी। आयोजनों की सूचना जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन को देनी होगी।
0 Comments