Ticker

6/recent/ticker-posts

राजेश कुमार पांडे को "यूएस क्लब एमडीआरटी" की हुई अहर्ता प्राप्त



 सिकन्दरपुर ,बलिया। 

(अरविंद,पाण्डेय).भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा शाखा रसड़ा की सेटेलाइट बेल्थरा रोड के इतिहास में पहली बार सिकन्दरपुर के पांडे टोली निवासी राजेश कुमार पांडे को "यूएस क्लब एमडीआरटी" की अहर्ता प्राप्त हुई है जिससे उनके सहकर्मी साथियों में काफी उत्साह का व्याप्त है।

"राजेश पांडे" ने वार्ता में बताया कि इस सफलता के पीछे हम कई वर्षों से लगे थे जो कि आज यह सपना साकार हुआ है और भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा यह सर्वोच्च पद प्रदान किया गया है।

 इस सफलता का सारा श्रेह उन्होंने अपनें दोस्त मित्र एवं ब्रांच मैनेजर की अहम भूमिका दिया है।

उन्होंने बताया कि हमारे DO मनोज कुमार सिंह का काफी योगदान रहा हम उनको सहृदय से धन्यवाद देते हैं।

उन्होंने कहा कि इस पद के लिए हमें काफी संघर्ष करना पड़ा अंततः यह पद हमें प्राप्त हुआ इस पद को मिलने पर उनके अधिकारियों द्वारा ब्रांच में उन्हें सम्मानित किया गया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई।

 उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हम अपने ग्राहकों एवं जनता का भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा हमेशा उनकी सेवा में तत्पर रहेंगे और हम अपने अधिकारी गण एवं सम्मानित दोस्त मित्र का सहृदय से आभार व्यक्त करते हैं।

उनके मित्र इस नाम से पुकारते हैं इनको-

राजेश पाण्डेय के मित्रों का कहना है कि यह सभी के बीच राजेश पाण्डेय LiC के नाम से ही जाने जाते हैं।इनको ज्यादातर दोस्त इनको राजेश पाण्डेय LiC लिखकर निमंत्रण कार्ड भेजते हैं।

Post a Comment

0 Comments