Ticker

6/recent/ticker-posts

मनाई गई इस भाजपा नेता की प्रथम पुण्यतिथि



 हल्दी, बलिया। (सन्तोष तिवारी).क्षेत्र के ग्राम सभा बिगही निवासी युवा भाजपा नेता व समाज सेवी शक्ति प्रकाश तिवारी(नन्हे जी) की प्रथम पुण्यतिथि सोमवार के दिन उनके विद्यालय जे टी एम स्कुल बिगही में मनाया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप जलाकर किया गया।इसके बाद सुंदरकांड का पाठ कराया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत प्रतिनिधि विनोद सिंह ने कहा कि नन्हे जी समाज सेवा के प्रति सदैव तत्पर रहते थे।उनकी असमय मौत ने परिवार की ही नहीं क्षेत्र को नेता विहीन कर दिया। जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अजय कुमार पान्डेय ने कहा कि नन्हे जी के नस नस में समाज सेवा समाया हुआ था। उनकी असमय मौत इस क्षेत्र के लिए अपूर्णय क्षति है।जिसकी भारपाई करना फिलहाल संभव नहीं है। पूर्व ब्लाक प्रमुख विनोद उपाध्याय ने कहा कि नन्हे जी की समाज के प्रति जागरूक रहने से मेरे जैसा व्यक्ति यही सोचता था कि आने वाले समय में यह नौजवान बहुत आगे जायेगा।क्योंकि ये जनता के दिलों पर निःस्वार्थ राज करता था।कार्यक्रम के अंत में दो मिनट का मौन धारण कर किया गया।इस मौके पर ग्राम प्रधान बिगहीं छितेश्वर तिवारी, वेद प्रकाश तिवारी, रामबाबू तिवारी, शैलेश राय, रविशंकर तिवारी, रविरंजन सिंह रबि पाण्डे कन्हैया तिवारी आदि उपास्थित  रहे।

Post a Comment

0 Comments