Ticker

6/recent/ticker-posts

मनाई गई किसानो के नेता चौधरी चरण सिंह की जयंती




रिपोर्ट- मु० सरफराज

बलिया, उत्तर प्रदेश।

उत्तर प्रदेश के जनपद बलिया से है जहा समाजवादी पार्टी कार्यालय पर चौधरी चरण सिंह के जयंती पर प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए सपा के वरिष्ठ नेताओ एव प्रतिपक्ष नेता श्री रामगोविंद चौधरी जी, जिलाध्यक्ष राज मंगल यादव की मौजूदगी में  किसान दिवस के अवसर पर पार्टी कार्यालय पर 2022 मिशन को लेकर सरकार बनाने की चर्चा हुई!

इस दौरान उनका भावपूर्ण मे स्मरण किया गया और आयोजित गोष्ठी मे उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए सदर विधान सभा बलिया के भावी प्रत्याशी अकमल नईम खा मुन्ना भाई ने कहा की किसानो का मसीहा थे।पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिह हमेशा किसानो की लडाई लड़ते रहे।

उन्ही के रास्ते पर चलते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने मुख्यमंत्रिव काल मे किसानो को सुविधाए मुहैया कराई।इस दौरान,विधान सभा सिकन्दरपुर के भावी प्रत्याशी शेख अहमद अली संजय भाई, विश्राम यादव,यशपाल सिंह,अजीत मिश्रा,लक्ष्मण गुप्ता,रामजी गुप्ता,वंशीधर यादव,दर्जनों लोग मौजूद रहे।

सपा नेता अकमल नईम खान बाईट-




Post a Comment

0 Comments