वर्तमान समय के विधायक व पहले के विधायक में जमीन आसमान का अंतर - दीनानाथ।
पहले लोग सेवा भाव से राजनीति करते थे- दीनानाथ।
लोगों नें राजनीति को अपना उद्योग समझ लिए हैं-दीनानाथ
बलिया।(इमरान खान,डी प्रसाद)
359 विधानसभा क्षेत्र के परमधाम (मुनीश्वर धाम) डुहां बिहरा व बलखंडी नाथ के प्रांगण में ब्लॉक प्रमुख के सौजन्य से ,पूर्व विधायक नें आरो प्लांट का किया लोकार्पण। ततपश्चात सभी अतिथियों को परम धाम की तरफ से धार्मिक ज्ञान की पुस्तक भेंट की गई।
रविवार को आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सिकन्दरपुर दीनानाथ चौधरी नें तथा विशिष्ट अतिथि नवानगर ब्लॉक प्रमुख केशव चौधरी नें संयुक्त रूप से फीता काटकर लोकार्पण किया |
उन्होंने नें बताया कि, पहले के विधायक मान, सम्मान व अपनी प्रतिष्ठा के लिए लोगों का सम्मान करते थे और अन्य सामाजिक पदों पर रहते थे। परन्तु अब समय बदल चुका है।
पहले लोग सेवा भाव से राजनीति करते थे, परन्तु वर्तमान समय में लोग राजनीतिक में सिर्फ पैसा कमाने की दृष्टिकोण से उतार रहे हैं।
लोगों नें राजनीति को अपना उद्योग समझ लिए हैं,जिसमें हमारे जैसे लोग या हमारे जैसे पुराने समय के राजनीति करने वाले लोग अब कमजोर पड़ रहे हैं,और फेल है।
उन्होंने कहा कि मुझे याद है जब हम लोग विधायक थे और जब हम रॉयल होटल में रहते थे तो हमारे साथ जितने विधायक थे सब विधान भवन में अपने कार्यकर्ताओं के साथ पैदल जाते थे लेकिन आजकल के विधायक रॉयल होटल से विधान भवन गाड़ियों से जाते हैं।
उन्होंने कहा कि सिकन्दरपुर, कृषि क्षेत्र में आगे हैं इसके पास पर्याप्त जमीन है आबादी कम है आबादी के हिसाब से जमीन पर्याप्त है लेकिन हम लोग संपन्न होते हुए जमीन रहते हुए पढ़ाई लिखाई पर ध्यान नहीं दिए जिसके कारण आज सिकन्दरपुर पीछे है।
इन्होंने वर्तमान सरकार के बारे में कहा कि यह भाषण तो बहुत देते हैं लेकिन जमीन पर कोई काम नहीं दिखाएं।
किसी भी विधायक या मंत्री की सोच सामाजिक परिवर्तन में या सामाजिक काम करने में नहीं है।इन्हें व्यक्तिगत काम करने में रुचि है और।
अंत में उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील किया कि दुनिया में सबसे बड़ा चीज होता है समाज की सेवा करना, गरीबो की मदद करना, पीड़ित की सेवा करना, मरीज को अस्पताल पहुंचाना और यही संसार का असली रूप है जो समाज सेवा करता है वही याद किया जाता है।
अपने बच्चे को ज्यादा से ज्यादा पढ़ाएं है और अपने बच्चे को भी समाज सेवा का मौका दीजिए । यह जरूरी नहीं कि जो राजनीति में रहे वही समाज की सेवा करें समाज की सेवा नौकरी वाले लोग व्यापारी लोग भी कर सकते हैं।
आपके बच्चे जहां भी रहे समाज के बारे में सोचें और भेदभाव किसी से भी ना रखें ।
वही ज्ञानकुंज से प्रबंधक डीएन सिंह ने अतिथियों को माला पहनाकर और अंग वस्त्र से सम्मानित किया।
इस दौरान वर्तमान ग्राम प्रधान कृष्ण कुमार यादव (छोटक चौधरी) नीरज पांडे,अवध बिहारी चौबे, विनोद यादव, अरुण पांडे, दिनेश राजभर, मांधाता यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
अंत में सभी उपस्थित अतिथियों को प्रधान प्रतिनिधि सुरेंद्र यादव ने आभार प्रकट किया।
0 Comments