Ticker

6/recent/ticker-posts

रेलवे स्टेशन से लेकर चौधरी चरण सिंह चौराहा तक लगें स्ट्रीट लाइट,रिपेयरिंग के नाम पर हुवा गायब



बेल्थरा रोड (बलिया).(अरविन्द यादव).आदर्श नगर पंचायत बेल्थरा रोड के मुख्य मार्ग रेलवे स्टेशन से लेकर चौधरी चरण सिंह  चौराहा तक लगें  स्ट्रीट लाइट 1 वर्ष में ही रिपेयरिंग कराने के नाम पर नगर से हटा दिया गया है।

वही इस बात को लेकर स्थानीय लोगों के साथ था ही ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में इस बात को लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही है की लगभग लाखों का प्रोजेक्ट 1 वर्ष में ही खराब कैसे हुआ इसके पीछे धन उगाही का तो मामला नहीं चल रहा है।

इसे,भी,देखें👇https://youtu.be/WL18S8Z0s1Q

 वही वार्ड नंबर 5 बब्लू शर्मा के द्वारा बताया गया कि नगर से स्ट्रीट लाइट हटाकर नहीं किसी कंपनी द्वारा रिपेयरिंग कराई जा रही है नहीं कहीं भेजा गया है बेल्थरा रोड में ही मजदूरों द्वारा पेंटिंग कराया जा रहा है।

 और वही फिर जगह पर लगाकर पेमेंट व  रिपेयरिंग का कार्य दिखाया जाएगा वही आदर्श नगर पंचायत बेल्थरा रोड  में अजीमाबाद गली में हुए पत्थर के इंटरलॉकिंग बाबा आजम साहब के जमाने से चला आ रहा है।

वही  पुलिस चौकी के पीछे न्यू कॉलोनी में भी बाबा आजम साहब के जमाने से ही हुए कार्य पर नजर नहीं पड़ रही है आदर्श नगर पंचायत के अध्यक्ष व ईयो बृजेश कुमार गुप्त के बब्लू शर्मा के साथ ही  साथ नगर के लोगों ने बताया कि बेल्थरा रोड में चाहे नाले का निर्माण कार्य हो व रोड स्ट्रीट लाइट हो चाहे वह पशु आश्रय आदर्श नगर पंचायत बेल्थरा रोड हो सभी कार्यों में जमकर सरकार के पैसे का दुरुपयोग किया जा रहा है इसे लेकर कई लोगों ने शिकायती प्रार्थना पत्र पूर्व माह  में दिया वही आदर्श नगर पंचायत के द्वारा इसको राजनीतिक करा देते हुए निस्तारण कर दिया जाता है।

 नगर में लगे जगह जगह लोगों को पीने के लिए शुद्ध पेयजल आरो मशीन जो अपने आप पर आंसू बहा रही है वही आदर्श नगर पंचायत निवासी प्रवीण नारायण गुप्ता ने आदर्श नगर अध्यक्ष व ईयो का ध्यान आकर्षित करने के लिए शुद्ध पेयजल आरो मशीनों पर फूलों का माला पहनाकर अगरबत्ती जला कर विरोध किया था इसके बावजूद भी जनप्रतिनिधि व अधिकारी के नजर आकर्षित नहीं हो पा रही है इस बात को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चा बनी हुई है।

Post a Comment

0 Comments