Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला बनाओ संघर्ष समिति के तत्वावधान में,आयोजित फुटबॉल मैच का हुआ समापन





 बेल्थरा रोड.बलिया. 
(अरविन्द यादव). जिला बनाओ संघर्ष समिति के तत्वावधान में  आदर्श नगर  पंचायत बेल्थरा रोड के जी एम ए एम इंटर कॉलेज के खेल प्रांगण में हो रहे। ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच  सोमवार  के दिन  मैच यूनाइटेड क्लब सिवान और एस स्पोर्टिंग क्लब खैराबाद के बीच खेला गया। मैच में  दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच जमकर मुकाबला हुआ। 

 हाफ टाइम के पहले सिवान और खैराबाद  दोनों टीम एक गोल कर बराबरी पर रही  हाफ टाइम के बाद  रोमांचक मैच में सिवान ने खैराबाद को दो गोल से जीत हासिल  कर फाइनल  मैच जीतकर ट्राफी पर कब्जा किया।

  समिति की तरफ से फाइनल मैच के मुख्य अतिथि सीयर ब्लाक प्रमुख व जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव फजील अहमद  द्वारा विजेता टीम को 50 हजार रुपये नगद व शील्ड  तथा उपविजेता टीम को 25 हजार रुपये नगद व शील्ड प्रदान किया गया।

 इस मैच प्रकाश श्रीवास्तव व पीयूष , मंजूर अहमद रेफरी की भूमिका निभाई तथा डॉ बेचन यादव व नीलेश कुमार दीपू कमेंटेटर की भूमिका में रहे।

फुटबॉल मैच की सफलता पूर्वक सम्पन्न होने पर टूर्नामेंट के संयोजक अब्दुल रहमान ने सहयोगी  जी ए  एम इंटर  कालेज के प्रधानाचार्य मजीद नासिर, सत्यप्रकाश गुप्ता, मृत्युंजय गुप्ता,प्रशांत कुमार जायसवाल मंटू, सुनील कुमार टिंकू,अंचल  वर्मा,प्रबंधक शिब्बू भाई,चंदन मौर्या, के साथ ही साथ हजारों की संख्या फुटबॉल प्रेमीयो के साथ ही साथ मौजूद रहें।

Post a Comment

0 Comments