Ticker

6/recent/ticker-posts

मड़हे में लगी आग से मवेशियों को बचाने में 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत



(रिपोर्ट/बसन्त पाण्डेय)

बलिया। थाना क्षेत्र के चंद्रवार चौहान बस्ती में गुरुवार की आधी रात मड़हे पर बिजली का तार टूटकर गिर जाने से आग लग गई। मड़हे में बंधी बकरियों को आग से बचाने के लिए गए 45 वर्षीय व्यक्ति के विद्युत तार के चपेट में आने से मौत हो गई। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु बलिया भेज दिया।


                चंद्रवार गांव के चौहान बस्ती में 45 वर्षीय उमाशंकर चौहान मड़हे में अपनी बकरियों को बांध कर घर में सोने चले गए थे। आधी रात को मडहे के उपर से गुजर रहा बिजली का तार टूटकर गिर गया। जिससे मडहे में आग लग गई। बकरियों के चिल्लाने की शोर सुनकर उमाशंकर बकरियों को बचाने के लिए मड़हे में घुस गए और बिजली के तार के चपेट में आ गए। बिजली के तार के चपेट में आते ही उमाशंकर बुरी तरह झुलस गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु बलिया भेज दिया। उमाशंकर की तीन पुत्री व एक पुत्र है।

Post a Comment

0 Comments