Ticker

6/recent/ticker-posts

गोवध अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम से संबन्धित वांछित 25 हजार का इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार



प्रेस नोट जनपद बलिया, दिनांकः- 19.12.2021

डेस्क न्यूज़। थाना बांसडीह पुलिस द्वारा दिनांक 27.06.2021 को थाना बांसडीह पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 187/21 धारा 3/5/8 गोवध अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम से संबन्धित  वांछित व 25 हजार रूपये का इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार ।

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक  जनपद बलिया "श्री राज करन नय्यर महोदय" के निर्देशन में व श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक श्री विजय त्रिपाठी महोदय के सफल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी बांसडीह श्री प्रीति त्रिपाठी के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली  बांसडीह पुलिस को मिली बड़ी सफलता ।

दिनांक 19.12.2021 को थाना बांसडीह प्र0नि0 श्रीधर पाण्डेय मय फोर्स व उ0नि0 श्री रामाश्रय यादव मय फोर्स द्वारा मुखिबर की सूचना पर मु0अ0सं0- 187/21 धारा 3/5/8 गोवध अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम से संबन्धित  वांछित व 25 हजार रूपये के इनामिया अपराधी *लाल बाबू उर्फ भोभल नट पुत्र सिरी नट निवासी विद्याभवन नरायनपुर थाना बांसडीह जनपद बलिया* को नरायनपुर से हालपुर जाने वाले मार्ग पर गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्तः-

1. लाल बाबू उर्फ भोभल नट पुत्र सिरी नट निवासी विद्याभवन नरायनपुर थाना बांसडीह जनपद बलिया

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*

1. प्र0नि0 श्रीधर पाण्डेय थाना बांसडीह बलिया मय फोर्स

2. उ0नि0 श्री रामाश्रय यादव थाना बांसडीह बलिया मय फोर्स


*सोशल मीडिया सेल*

   *जनपद बलिया*

Post a Comment

0 Comments