Ticker

6/recent/ticker-posts

बलिया से बड़ी खबर ,नवनियुक्त शिक्षकों ने अपने प्रथम वर्षगांठ के मौके पर 100 ड्रॉप आउट बच्चों को लिया गोद



बलिया ,उत्तर प्रदेश।।(इमरान खान).   69000 शिक्षक भर्ती के अंतर्गत जनपद में चयनित नवनियुक्त शिक्षकों द्वारा अपनी सेवा के प्रथम वर्षगांठ के मौके पर लीगल टीम बलिया द्वारा अकीलुर्रहमान खां (अक्की ) के नेतृत्व में गड़वार रोड स्थित सम्राट पैलेस के सभागार में आउट ऑफ स्कूल / ड्रॉप आउट बच्चों को शिक्षा के मुख्यधारा से जोड़ने हेतु शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी का आयोजन किया गया |

संगोष्ठी की शुरुआत प्रियंका सिंह द्वारा सरस्वती पूजा एवं मेराज अली द्वारा सरस्वती वंदना गीत गाकर किया गया |

सर्व प्रथम सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं नें प्रथम वर्षगांठ पर केक काटकर एक दूसरे का मुंह मीठा कराया।



 इस अवसर पर नवनियुक्त शिक्षकों द्वारा संघर्ष के पलों को याद करते हुए 69000 शिक्षक भर्ती के संघर्षों को समाचार पत्रों में प्रमुखता से खबर दिखाने के लिए जनपद के सभी पत्रकार बंधुओं को सम्मानित कर उनका आभार व्यक्त किया गया | 

पत्रकार बन्धुओं ने 69000 शिक्षक भर्ती के संघर्षों को याद करते हुए बताया कि हमारे नवचयनित अध्यापक साथियों ने इसके लिए एक बड़ी लड़ाई लड़ी है और हम पत्रकार बंधु सिर्फ सच दिखाने का कार्य किये हैं | सभी सम्मानित पत्रकार बन्धुओं ने भरोसा दिलाया कि आगे भी हर क़दम पर आप सभी अध्यापक साथियों के साथ खड़े रहेंगे और जब भी शिक्षकों के साथ अन्याय होगा हम उस मुद्दे को प्रमुखता से ऐसे ही दिखाते रहेंगे |





100 निर्धन बच्चों को गोद लेगा आकिलुर्रह्मान

 लीगल टीम बलिया के संरक्षक अकीलुर्रहमान खां ने बताया कि हम सभी नवनियुक्त शिक्षकों ने आपसी सहयोग से अपने प्रथम वर्षगांठ के मौके पर जनपद के 100 ऐसे बच्चों को गोद लेने का फैसला किया गया है जो शिक्षा की मुख्यधारा से किन्हीं कारणों से अभी तक जुड़ ही नहीं पाएँ हैं | 

ऐसे बच्चों को चिन्हांकित करके उनके लिए स्कूल बैग, किताब, कॉपी और ड्रेस वितरित किया गया है तथा भविष्य में जब तक इनकी बेसिक शिक्षा पूर्ण नहीं हो जाती तब तक हम नवचयनित शिक्षक इन बच्चों को शिक्षा से संबंधित सभी समस्याओं को पूर्ण कर इन्हें विद्यालयी शिक्षा के मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य करेंगे |

एआरपी अल्ताफ अहमद ने बताया कि जबसे नए शिक्षकों का आगमन बेसिक शिक्षा विभाग में हुआ है, निश्चित तौर पर बेसिक शिक्षा विभाग में एक नई क्रांति आयी है और शिक्षा स्तर में लगातार सुधार हो रहा है | बच्चों के अभिभावकों में प्राथमिक विद्यालयों के प्रति अब लगातार भरोसा बढ़ता जा रहा है | उन्होंने कहा कि इसके लिए मैं आप सभी नवनियुक्त शिक्षकों का आभार व्यक्त करता हूं |

         इस अवसर पर एआरपी शाहिद परवेज, पारुल सोनकर, प्रियंका सिंह, रेशमी, गीतांजलि राय, पूजा यादव, मीनू यादव, पुष्पा यादव, ज्योति, उत्कर्ष सिंह, रोहित सिंह, विजेंद्र पाण्डेय, मृदुल पाण्डेय, प्रवीण राय, अखिलेश ठाकुर, अजीत वर्मा, संतोष यादव, रतन वर्मा, अभिमन्यु कुमार, श्वेतांश, रजनीश चौबे, सुभाष यादव, शुभम सिंह, सहबे आलम, भूपेंद्र शुक्ला, रजत गुप्ता, सर्वेश वर्मा, शनिप्रकाश राजभर, मेराज आलम, मंजीत गौतम, आसिफ अली इत्यादि नवनियुक्त शिक्षक मौजूद रहे |

Post a Comment

0 Comments