Ticker

6/recent/ticker-posts

आठ सूत्रीय मांगों को लेकर बेo शिo पo संयुक्त मोर्चा ने बीएसए को सौंपा ज्ञापन



बलिया, उत्तर प्रदेश। डेस्क न्यूज़

बेसिक शिक्षा परिषद बलिया में कार्यरत विभिन्न संघों का परिसंघ बेसिक शिक्षा परिषद संयुक्त मोर्चा अपने सम्बद्ध संगठनों यथा महिला शिक्षक संघ, प्राथमिक शिक्षक संघ, विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन, सीनियर बेसिक शिक्षक संघ, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, प्राथमिक शिक्षक संघ पंजीकृत इकाई, बेसिक शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन, समायोजित शिक्षामित्र महासंघ, एआरपी संघ के जनपदीय पदाधिकारियों के साथ मोर्चा के संयोजक रवीन्द्र सिंह के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिलकर शिक्षक समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु वार्ता किया |

          प्रतिनिधिमण्डल ने मांग किया कि शिक्षकों का निलंबन /वेतन स्थगन / वेतन कटौती जैसी कार्रवाई की गयी गयी है जिनकी जांच आख्या / स्पष्टीकरण आवेदन पत्र कार्यालय को प्राप्त हो चुके हैं उन्हें यथाशीघ्र बहाल करते हुए सम्पूर्ण पावनाओं के साथ भुगतान किया जाए | मृतक आश्रितों के योग्यता के अनुरूप तत्काल नियुक्ति, नवनियुक्त /म्यूच्यूअल /अंतर्जनपदीय स्थानांतरित शिक्षकों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन यथाशीघ्र कराते हुए अवशेष वेतन का भुगतान जल्द से जल्द किया जाये सभी परिषद तथा सहायता प्राप्त शिक्षकों /शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का चयन वेतनमान एवं प्रोन्नति वेतनमान, एoसीoपीo शासनादेशानुसार लगाया जाये तथा शिक्षकों की वरिष्ठता सूची प्रकाशित कर पदोन्नति की प्रक्रिया यथाशीघ्र पूर्ण किया जाये | शिक्षक / शिक्षणेत्तर कर्मियों का वेतन, संविदा कर्मियों तथा शिक्षामित्र, रसोईयों का मानदेय माह की पहली तारिख को भुगतान किया जाए | विगत वर्ष के यूनिफार्म के पच्चीस प्रतिशत की धनराशि परिषदीय विद्यालयों के प्रबंध समिति के खाते में तथा सहायता प्राप्त विद्यालयों के सम्पूर्ण धनराशि उनके खाते में प्रेषित किया जाए | अवकाश के दिनों में कार्य करने की दशा में शिक्षकों, शिक्षामित्रों एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों को उपार्जित अवकाश प्रदान करते हुए मानव सम्पदा पोर्टल पर अंकित किये जाने से संबंधित मांगपत्र बीएसए को सौंपा गया |

           बेसिक शिक्षा परिषद संयुक्त मोर्चा के मांग पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने निलंबित शिक्षक श्री नमो नारायण सिंह,  उच्च प्राथमिक विद्यालय अमहर रसड़ा का निलंबन वापस करते हुए बहाल किया तथा चयन वेतनमान की बेसिक कार्यालय में प्राप्त फाइलों का निस्तारण की कार्रवाई पूरी की | अन्य शिक्षकों पर अधिरोपित कार्यवाहियों को यथाशीघ्र आख्या प्राप्त कर अधिरोपित कार्रवाई से अवमुक्त करने का आश्वासन दिया |

         बेसिक शिक्षा अधिकारी ने संयुक्त मोर्चा से सौहार्दपूर्ण वार्ता के क्रम मे कहा कि मोर्चे की हर मांग जायज़ है | मांग के प्रत्येक बिंदुओं पर अतिशीघ्र कार्यालयी आदेश निर्गत करते हुए प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जायेगा | साथ ही उन्होंने प्रतिनिधिमण्डल को अवगत कराया कि मांगपत्र में वर्णित अधिसंख्य मांग कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा गतिमान है | इसमें तेजी लाते हुए समस्त मांगों को यथाशीघ्र निस्तारित कर दिया जायेगा | इस अवसर पर प्रतिनिधिमण्डल में मुख्य रूप से रंजना पाण्डेय, घनश्याम चौबे, अजय सिंह, राजेश कुमार सिंह, निर्भय नारायण सिंह, अरविन्द यादव, अशोक सिंह, श्याम सुन्दर तिवारी, गोपाल पाठक, अकीलुर्रहमान खां (अक्की ), अरुण सिंह, कृष्णानन्द पाण्डेय, अमरेंद्र सिंह, नारायण जी यादव, धर्मेंद्र यादव, सतीश सिंह, जीतेन्द्र सिंह, राजीव नयन पाण्डेय, प्रमोद सिंह इत्यादि सदस्य मौजूद रहे |

Post a Comment

0 Comments