बैरिया बलिया । दोकटी थाना अंतर्गत ग्राम सभा सोनबरसा अंतर्गत भगवानपुर की जनता आज भी कीचड़ और पानी में चलने के लिए विवश है बता दें कि ग्राम भगवानपुर जोकि सोनबरसा मौजा के अंतर्गत आता है।
इस गांव में मौजूदा ग्राम प्रधान भी भगवानपुर की है फिर भी ग्राम प्रधान के बेरुखी के चलते वहां की जनता कीचड़ और पानी में चलने के लिए विवश है ।
भगवानपुर की जनता कई बार वहां के ग्राम प्रधान से मौखिक रूप से रास्ते को बनवाने के लिए कह चुकी है फिर भी ग्राम प्रधान का ध्यान इस रास्ते पर नहीं जा रहा है और ना ही और किसी जनप्रतिनिधि का लिहाजा भगवानपुर की जनता गंदे पानी और कीचड़ में चलने के लिए विवश है ज्ञात हो कि भगवानपुर के ही अमर शहीद भीम यादव इसी गांव के रहने वाले थे फिर भी इस गांव की सुध लेने वाला कोई नहीं है ।
यहाँ की जनता का विश्वास अपने ही गांव के जनप्रतिनिधि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अजय यादव पर से टूटता जा रहा है साथ ही यहां के विधायक व अन्य जनप्रतिनिधियों से भी भगवानपुर की जनता का विश्वास टूटता जा रहा है आज हिंदुओं का पवित्र त्यौहार छठ व्रत है फिर भी इस रास्ते की सफाई ग्राम प्रधान द्वारा नहीं कराई गई तो विवश होकर वहां की जनता जिसमें समाजसेवी राजकुमार यादव सागर यादव दर्शन यादव सुजीत यादव अंगद यादव रवि डेंजर अरुण यादव शंकर दयाल यादव मिथिलेश यादव के नेतृत्व में नौजवानों द्वारा चंदा एकत्रित करके उक्त रास्ते की सफाई करने का प्रयास किया गया फिलहाल भगवानपुर की जनता का विश्वास ग्राम सभा सोनबरसा के प्रधान से टूटता हुआ नजर आ रहा है
0 Comments