हल्दी, बलिया।(सन्तोष तिवारी) पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के निर्देशन में जिले के अपराध व अपराधियों पर संपूर्ण अंकुश लगाये जाने व जनपद के टाप-10 व हीस्ट्रीशीटर अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु चलाए जा रहे अभियान में हल्दी पुलिस को सफलता प्राप्त हुई ।
बुधवार को थानाध्यक्ष हल्दी सुरेश चन्द्र द्विवेदी व उ0नि0 शिवमूर्ति तिवारी अपने हमराहियों के साथ मुखबिर की सूचना पर अवैध मादक पदार्थ की तस्करी कर रहे एक नफर अभियुक्त अवनीश चौबे उर्फ संत चौबे निवासी ग्राम बाबूबेल बन्धूचक (बघउँच) थाना हल्दी बलिया जो जनपद स्तर का टाप -10 अपराधी व थाना हल्दी का हिस्ट्रीशीटर (HS N0- 32A) भी है को बाबूबेल तिराहा के पास से समय लगभग 03.45 बजे गिरफ्तार किया गया ।
पुलिस ने तलाशी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से एक झोले में 1400 ग्राम अवैध गाँजा भी बरामद हुआ । अभियुक्त के खिलाफ जिले के अन्य थानों में भी मुकदमा पंजिकृत है।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0- 151/2021 धारा 8/20 NDPS ACT पंजीकृत कर कर चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है ।
0 Comments