सुखपुरा(बलिया) :केपी,चमन। थाना क्षेत्र के बलिया-सिकंदरपुर मार्ग पर करनई नई बस्ती के समीप बुधवार की शाम को बोलेरो व टैंपू में आमने-सामने की टक्कर में आधा दर्जन लोग घायल हो गये।
टेंपो सुखपुरा से बलिया जा रहा था जबकि बोलेरो बलिया से सुखपुरा की तरफ आ रहा था।सभी घायलों को पुलिस की 112 नवम्बर की गाड़ी से जिला अस्पताल ले जाया गया।
एक छोटे बच्चे का पैर टूट गया है।तीन छात्राएं गौरी शंकर राय कन्या महा विद्यालय से पढ़़ कर घर जा रही थी जो इस दुर्घटना में घायल हो गई।सभी घायलों का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है।
0 Comments