रिपोर्ट- मु० सरफराज
रसड़ा विधायक श्री उमाशंकर सिह ने कहा कि हमारी पार्टी गठबंधन करेगी लेकिन किसी पार्टी से नही आम जनता से करेगी
बाइट/बसपा विधायक उमाशंकर सिंह
खबर उत्तर प्रदेश के बलिया से है जहां विधानसभा 358 रसड़ा के विधायक उमाशंकर सिंह ने पत्रकार वार्ता में बताया है कि, बहुजन समाज पार्टी एक अनुशासित पार्टी मानी जाती है। और बहुजन समाज पार्टी में अनुशासनहीनता का कोई स्थान नहीं है।
अगर कोई व्यक्ति अपने आप को यह समझने लगे कि मैं पार्टी में सबसे बड़ा हूं वैसे लोगों को हम लोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन सुश्री मायावती उन लोगों को पार्टी के निकालती हैं। एक व्यक्ति आप ऐसा नहीं पाएंगे कोई पार्टी छोड़ कर गया हो।
यह सारे लोग निकाले गए लोग हैं बहुजन समाज पार्टी जब निकालती है तो फिर यह जाकर के दूसरी पार्टी में एक दूसरी पार्टी का जोवाईन का नाटक करते हैं। जो लोग हमारे यहां से रद्दी के भाव में निकाले गए हैं उन लोगों को दूसरी पार्टियां लेकर महिमामंडित करती हैं। वह लोग दूसरी पार्टी का रिजेक्ट ले करके अपनी पार्टी का सम्मान बढ़ा रही है।
हमारी पार्टियां गठबंधन करेगी लेकिन वह किसी पार्टी से नहीं करेगी। हमारी पार्टी का गठबंधन होगा आम जनता से। हमारी पार्टी आम जनता के साथ गठबंधन करके और आम जनता के विश्वास पर खरा उतरेगी।
क्योंकि आम जनता देखी है कि बहन सुश्री मायावती का कार्यकाल कैसा रहा। और जब से बहन जी के कार्यकाल के बाद 5 साल का कार्यकाल अखिलेश जी का रहा। अखिलेश जी के कार्यकाल के बाद 5 साल भारतीय जनता पार्टी का रहा। तो अब यह तीन कार्यकाल हो गए तीनों कार्य में पूरे उत्तर प्रदेश की जनता उत्तर प्रदेश की तीनों लोगों के कार्यों की तुलना की है।
छठ पुजा पर श्री सिह ने कहा की फिर तो हम उन्हीं लोगों की श्रेणी में भी आ जाएंगे। अगर हमारी आस्था है हमें अगर उनसे कुछ मांगना होगा तो हम यह कहेंगे कि आज जो हमारा देश ही नहीं बल्कि पूरा विश्व कोविड-19 से जूझ रहा है। कई ऐसे देश हैं जो फिर कोविड-19 के प्रकोप में लगभग धीरे धीरे गिरते जा रहे हैं।
कहीं ऐसा ना हो कि फिर भारत भी उस में आ जाए। हम तो यही प्रार्थना करेंगे कि इससे निपटने की शक्ति मां दे। अपने लिए क्या मांगना है हम उनके भक्त हैं और आज कोई दिखावटी नहीं है हमारे लिए छ्ठ से। जब हम एमएलए नहीं थे उससे पहले भी हम लोग पूरी आस्था के साथ पूजा अर्चना करते आ रहे हैं।
हमें क्या चाहिए उनसे यह मांगने की क्या जरूरत है। उन्होंने अगर यहां हमें भेजा है तो हमारे लिए खाने दाने की भी व्यवस्था उन्हीं को करना है। हमें तो सिर्फ अपना कर्म करना है उन्होंने हमेशा कहा है ग्रंथों में लिखा है कि आप फल परिणाम की चिंता ना करें आप अपना कर्म करिए।
फेल वही लोग होते हैं जो कुछ करके तुरंत यह कहते हैं कि, इसका तो रिजल्ट ही नहीं मिला वह फेल हो गए आप अपना कर्म करिए।
हम मानते हैं कि हमारी दुनिया कितनी भी आगे चली गई वैज्ञानिक कितना भी आगे चला गया परंतु एक ही जगह आकर सब की सुई अटक जाती है। सब लोग कहते हैं कि नहीं उनके बाद यह कोई तीसरी शक्ति है जो हम सबको चलाती है। अगर ऐसा आप मानते हैं अगर ऐसा कुछ है तो फिर छोड़िए उसको आप अपना कर्म करते रहिए।
आइये जुनते है विधायक श्री उमाशंकर सिह की जुबानी किया कह २हे है।
0 Comments