सिकन्दरपुर(बलिया)- बृहस्पतिवार को प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय सिकन्दरपुर में मतदाता जागरूकता रैली को खण्ड शिक्षा अधिकारी नवानगर प्रभात कुमार श्रीवास्तव व प्रधानाचार्या जहीर आलम अंसारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
प्रधानाचार्या ने कहा कि मतदाता लोकतंत्र का आधार होते हैं। इसलिए मतदाताओं को जागरूक करना परम कर्तव्य होता है। लोकतंत्र निर्माण के लिए मतदान का शत प्रतिशत होना अनिवार्य है। छात्राओं को मतदाता बनाने के साथ ही अपने अपने माता पिता को भी मतदान के प्रति जागरूक किया।
रैली में बच्चे तरह तरह के नारे लगा रहे थे पहले मतदान, फिर जलपान। भैया बहना बूढ़े लोग, मताधिकार का करो प्रयोग। मतदाता पहुंचे बूथ, लोकतंत्र को करें मजबूत। जब भी वोट डालने जायें, पहचान पत्र साथ ले जायें आदि नारे लगाकर लोगों को जागरूक किया गया। मतदाता जागरूकता रैली का प्रभारी शुशील कुमार आदि लोग रहे।
रैली में विद्यालय की छात्राओं के अलावा शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।
0 Comments