बिल्थरारोड। स्थानीय नगर छठ पूजन के दौरान बिछड़े मंद बुद्धि 8 वर्षीय बालक को पुलिस ने परिजनों को सुपुर्द किया। बिछड़े बालक के परेशान परिजनों ने काफी खोजबीन किया । एक घण्टे बाद पुलिस चौकी सीयर में बच्चे की जानकारी होने पर बालक के पिता के चौकी में पहुंचने पर पुलिस ने बच्चे को सुपुर्द किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के इमिलिया रोड निवासी अर्जुन बर्तन दुकान जो अपने परिवार के साथ नगर में बिथुवा घाट पर छठ पूजा करने के लिए गए थे अर्घ्य के बाद बृहस्पतिवार को सुबह आदित्य परिवार से बिछड़ गया और अकेले चलते चलते बस स्टेशन रोड मस्जिद के समीप चला गया। उसी समय कुछ लड़कों की नजर इस बालक पर पड़ी।
परिजनों का पता नही चलने पर ले जाकर पुलिस चौकी सीयर में पहुँचा दिया। लगभग एक घण्टे बाद बालक के परिजन घर मे न देख कर आवाक हो गए और खोजबीन करने लगे। किसी के द्वारा बच्चे की चौकी सीयर में होने पर चौकी में पहुँच गये।
मौके पर मौजूद चौकी प्रभारी सुरज सिंह ,सिपाही अंकुर वर्मा ने बच्चे के पिता को लिखा पढ़ी के बाद सुपुर्द कर दिया।
0 Comments