उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की एक शोक सभा कुंवर सिंह इंटर कॉलेज बलिया के प्रांगण में आयोजित की गई। जिसमें संगठन के पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह के निधन पर तथा पूर्व जिलाध्यक्ष अश्वनी कुमार तिवारी के चाचा जी के निधन पर शोक व्यक्त किया गया।
वक्ताओं ने ओमप्रकाश सिंह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ओमप्रकाश सिंह कर्मठ,निष्ठावान, निडर तथा शिक्षक हित के लिए समर्पित नेता थे। वे अपने अध्यक्षीय कार्यकाल में शिक्षकों की लड़ाई जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से लेकर उच्च न्यायालय तक लड़े।
शिक्षक हितों के लिए समर्पित उनकी भावना का सम्मान करते हुए उनकी भावना के अनुसार शिक्षक हित में कार्य करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी ।अन्त में दो मिनट का मौन रखकर गतात्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई ।
शोक सभा में अरूण कुमार सिंह, पी.एन.राय,जयन्त कुमार सिंह ,हेमन्त सिंह, अयोध्या तिवारी, शशिभूषण राय,राजेन्द्र सिंह, राम आशिष,आलम सलीम,जयप्रकाश श्रीवास्तव, राजीव पाण्डेय आदि शिक्षक गण उपस्थित थे ।
0 Comments