Ticker

6/recent/ticker-posts

दरगाह हज़रत सय्यद शाह वली क़ादरी में गुद्दड़ शरीफ की जियारत कल-सय्यद मिन्हाजुद्दीन अजमली



सिकन्दरपुर,बलिया।। (मोहम्मद आसिफ) ज़ियारत गुद्दड़ शरीफ़ (पोशाक हज़रत सय्यद मोहिउद्दीन शेख अब्दुल क़ादिर जिलानी ग़ौसपाक की है) की ज्यारत कल होगी।

हर साल की तरह इस साल भी इस्लामिक महीना (रविउस्सानी) की 11वीं तारीख (11वीं शरीफ) के मौके पर परम्परागत ढंग से दरगाह हज़रत सय्यद शाह वली क़ादरी सिकन्दरपुर में ज़ियारत गुद्दड़ शरीफ़ कल दिनांक 17.11.2021 दिन बुधवार समय रात्रि 11 बजे होना सुनिश्चित हुई है यह जानकारी दरगाह हजरत सैयद शाहवली कादरी के मोतवल्ली डॉ सैयद मिन्हाजुद्दीन अजमली नें दी है।

उन्होंने नें कहा है कि ऐतिहासिक गुद्दड़ शरीफ़ की ज़ियारत सन1658ई0 से परम्परागत ढंग से आज भी दरगाह हज़रत सय्यद शाह वली कादरी में होती चली आ रही है। जिसमें दूर दराज इलाके से जायरीन बड़ी संख्या में पहुंच कर गूद्दड़ शरीफ का जियारत करतें हैं, और अपनीं मुरादें मांगते हैं।

उन्होंने नें अवाम से गुजारिश किया है कि यह 363 वीं ज्यारत है इस मौके पर ज्यादा से ज्यादा तादाद में शिरकत फरमाएं।

11वीं शरीफ के मौके पर हजरत हाशिम शाह दाता की मजार ए पाक के शहन में उर्स का आयोजन भी किया जाता है जिसमें लोग हजारों की संख्या में पहुंच कर अपनी मुरादे मांगते हैं।

Post a Comment

0 Comments