Ticker

6/recent/ticker-posts

विधायक उमाशंकर सिंह अपने पैतृक गांव के घाट पर लेकर पहुंचे छठ पूजन का दौरा




 बलिया,उत्तर प्रदेश।। (✍️-/बसन्त पाण्डेय)

जनपद के नगरा नगर पंचायत क्षेत्र में आस्था का पर्व डाला छठ पर्व की पूजा धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर ब्रती महिलाओं नें डूबते सूरज को अर्घ्य दिया। सभी छठ घाटों पर महिलाओं की भारी भीड़ रही।

 रसड़ा विधायक उमाशंकर सिंह अपने पैतृक गांव क्षेत्र के खनवर ग्रामपंचायत स्थित श्री खाकी बाबा के पवित्र पोखरे के घाट पर घर से छठ पूजन के लिए दौरा लेकर पहुंचाया। उनके साथ उनकी पत्नी पुष्पा सिंह अनुज रमेश सिंह एवं उनकी पत्नी के साथ साथ परिवार के उनके बेटे यूकेश सिंह सहित अन्य सदस्य एवं गांव के लोग शामिल रहे।



 गांव से पूजा के बाद रसड़ा श्री नाथ बाबा के पवित्र पोखरे के लिए रवाना हो गए। उन्होंने कहा कि आस्था का पर्व डाला छठ को धूमधाम से मनाया जाता है।

 व्रती महिलाएं विना अन्न जल ग्रहण किए ब्रत रहकर भगवान भास्कर को सायं डूबते सूरज को एवं उगते सूर्य को सुबह अर्घ देकर अपना व्रत समाप्त करतीं हैं। मां एवं बहनें कठिन व्रत परिवार समाज एवं देश के कल्याण के लिए करतीं हैं।

Post a Comment

0 Comments