Ticker

6/recent/ticker-posts

ट्यूशन पढ़ने का कलम ही बना बालक की मौत का कारण



बलिया, उत्तर प्रदेश। नरहीं थाना क्षेत्र के बड़का खेत पलियाखास गांव में मंगलवार की सुबह एक हृदय विदारक घटना से न सिर्फ घर-परिवार, बल्कि पूरा इलाका रो पड़ा। बच्चे की मां बेटे के शव को सीने से लगाकर दहाड़े मारने लगी। वह रोते-रोते गश खाकर गिर जा रही थी। आस-पास की महिलांए उन्हें सम्भालने की कोशिश करती रही। 

बड़का खेत पलियाखास गांव निवासी राम लाल यादव का पांच वर्षीय पुत्र अनूप यादव मंगलवार की सुबह सात बजे घर से थोड़ी दूरी पर ट्यूशन पढ़ने गया था। ट्यूशन से वह पैदल ही घर आ रहा था। दुर्भाग्यवश रास्ते में अनूप के पैर में ठोकर लगी और वह जमीन पर गिर पड़ा। इसी बीच उसकी कलम उसके सीने में धंस गयी। इस वजह से उसके सीने से रक्तश्राव शुरु हो गया और वह छटपटाने लगा। ग्रामीणों ने परिजनों को सूचना देकर मासूम बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नरहीं पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इस हृदय विदारक घटना से हर कोई हतप्रभ है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर तैनात डॉ पंकज कुमार ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही बच्चे ने दम तोड़ दिया था।

Post a Comment

0 Comments