सुखपुरा(बलिया) :केपी चमन। वेतन भोगी सहकारी समिति सुखपुरा इंटर कॉलेज सुखपुरा,बलिया का चुनाव बुधवार को निर्वाचन अधिकारी पन्ना लाल यादव के देखरेख में संपन्न हुआ।
वेतन भोगी सहकारी समिति सुखपुरा इंटर कॉलेज सुखपुरा के अध्यक्ष पद पर हवलदार राम( प्रवक्ता) निर्विरोध निर्वाचित हुए तथा बैंक डेलिगेट के पद पर रमेश प्रसाद (सहायक शिक्षक ) और रामायण यादव (सहायक लिपिक) भी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए।
इस अवसर पर संचालक मंडल के सभी सदस्य उपस्थित थे।
0 Comments