Ticker

6/recent/ticker-posts

सहकारी संघ पर इस बार भाजपा का कब्जा





सुखपुरा (बलिया)।केपी चमन। सहकारी संघ सुखपुरा का चुनाव गहमागहमी के बीच सकुशल भारी पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के बीच में निर्विरोध संपन्न हो गया ।

 सहकारी संघ  पर इस बार भाजपा ने अपना कब्जा जमा लिया है। जिसमें सर्वसम्मति से सभापति के लिए बसंत कुमार सिंह व उपसभापति के लिए बसंत सिंह को  निर्वाचित घोषित किया गया ।

चुनाव अधिकारी विनय कुमार सिंह ने चुनाव को सकुशल संपन्न कराते हुए विभिन्न समितियों में अन्य सदस्यों का चयन भी निर्विरोध किया गया।

जिसमें जिला सहकारी बैंक के बलिया के लिए जनार्दन उपाध्याय, वीर बहादुर सिंह, बसंत कुमार सिंह ,करीमन उर्फ श्री भगवान,  इफको प्रतिनिधि के रूप में बसंत कुमार सिंह, क्रय विक्रय समिति भगवानपुर में पीयूष कुमार सिंह ,दीपन यादव, बसंत कुमार सिंह, जनार्दन उपाध्याय, मनीष सिंह, बद्री सिंह, चीनी मिल रसडा में राजेश्वर सिंह, कृष्ण कुमार पांडे, उपभोक्ता भंडार बलिया में भूपेंद्र कुमार सिंह, उमेश सिंह, श्री भगवान सिंह, सरल राम, जिला सहकारी संघ बलिया में बसंत सिंह, मनोज सिंह, प्रमोद सिंह, सरल राम को प्रतिनिधि (डेलिगेट)भेजा गया सब इंस्पेक्टर विजय नारायण राय अपने सहयोगी पुलिसकर्मियों के साथ सुबह से शाम तक जमे रहे।

Post a Comment

0 Comments