बैरिया (बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के कोटवां मोड़ पर दो बाइक के आमने सामने की जोरदार टक्कर में एक 40 वर्षीय युवक मौत हो गई,जबकि गघटना के बाद दोनों बाइक सवार अपनी बाइक लेकर फरार हो गए।
घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार चाँदपुर निवासी मुहम्मद शमीम 40 वर्ष पुत्र शामा मियां पेशे से बोलेरो मकैनिक था। बुधवार की सुबह शमीम रेवती थाना क्षेत्र के गोपालनगर किसी के यहां पिकप गाड़ी को बनाने गया था।
गाड़ी ठीक करने के बाद शमीम किसी की बाइक पर बैठकर गोपालनगर से बैरिया अपने गैराज पर आ रहा था। इसी बीच कोटवां मोड़ पर बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गयी। घटना के बाद जुटे लोगों ने देखा कि युवक सड़क पर औंधे मुंह गिर कर छटपटा रहा था।
शमीम का सिर दो भाग में फट कर अलग हो जाने से खून काफी मात्रा में बह रहा था ।इस बीच घटना की सूचना पर सैकड़ो की संख्या में लोगो की हुजूम जुट गयी। घटना की सूचना किसी ने बैरिया पुलिस को दे दी।
मौके पर पहुंचकर बैरिया पुलिस ने युवक की गम्भीर स्थिति को देखते हुए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनबरसा ले गए। जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया ।पुलिस ने घटना के सम्बन्ध में युवक के परिजनों को सूचना दे दी है। सूचना पर पहुंचे मृतक शमीम के परिजन हॉस्पिटल पर दहाड़े मारकर रो रहे थे।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत परीक्षण के लिये जिला चिकित्सालय भेज दिया। इनसेट। इस दुर्घटना पर लोग तरह तरह के सवाल उठा रहे है कोई इसे दो बाइको का टक्कर बता रहा है तो कोई बाइक बोलेरो की टक्कर बता रहा है।
परिवारीजन यह सवाल उठा रहे हैं कि अगर दो बाइको का टक्कर हुआ तो फिर दोनों बाइक कहां गयी? यह पुलिस के लिये यक्ष प्रश्न बना है।
0 Comments