नगरा बलिया।(बसन्त पाण्डेय) श्री नरहेजी हास्पीटल एण्ड रिसर्च इंस्टीट्यूट नरही के द्वारा रविवार को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर प्राथमिक विद्यालय डिहवां पर लगाया गया। इसमें आधा दर्जन चिकित्सकों द्वारा विभिन्न रोगों का इलाज किया । शिविर में 250मरीजो का इलाज किया गया ।
चिकित्सकों में डा वी त्रिपाठी डा एस एन गिरि डा एम एस इस्लाम डा एस एन राय डा समीउल्लाह डा शमीम शामिल रहे । हास्पीटल की एम डी श्रीमती मंजू सिंह ने बताया कि इस तरह का आयोजन प्रत्येक रविवार को किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को सही इलाज नही मिल पाता है। ग्रामीणों को सही इलाज करने के लिए शिविर का आयोजन किया गया है।
उन्होंने सभी चिकित्सकों सहित आने वालों लोगों का आभार व्यक्त किया। शिविर में उच्च न्यायालय के एडवोकेट आनन्द विजय सिंह का विशेष सहयोग रहा।
0 Comments