Ticker

6/recent/ticker-posts

चूल्हे की चिंगारी से झोपड़ी में लगी आग, मवेशी समेत खाने पीने का सामान जलकर राख




सिकन्दरपुर, बलिया। (इमरान खान) क्षेत्र के चक्खान गाँव मे शनिवार की देर शाम आग लगने से एक रिहायशी झोपड़ी जल कर नष्ट हो गयी वही भैस गम्भीर रूप से जल गई। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार लालजी राजभर के घर महिलाएं खाना बना रही थी। तभी उठी चिंगारी से झोपड़ी में आग लग गयी। 

महिलाओं की आवाज सुन आस पास के लोग जब तक आग बुझाने के लिए आये तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।

 तथा देखते देखते लालजी राजभर, की मड़ई जल कर राख हो गयी। 

तथा दैनिक उपयोग की वस्तुओं सहित, कपड़े, अनाज, बर्तन, चारपाई आदि जल कर नष्ट हो गया। वहीं क्षेत्रीय लेखपाल विनय यादव भी मौके पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया।

Post a Comment

0 Comments