Ticker

6/recent/ticker-posts

झोला छाप डॉक्टर के ऑपरेशन से महिला प्रसूता की गई जान, डॉक्टर फरार

 


बलिया, उत्तर प्रदेश।

बलिया जनपद के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के कासिमाबाद मार्ग नवीन कृषि मंडी के समीप स्थित साक्क्षीता हॉस्पिटल में डिलीवरी के लिए ग्राम सभा नगहर थाना रसड़ा निवासी एक पिता अपनी 25 वर्षीय पुत्री प्रियंका को रविवार को पेट में दर्द होने पर गांव की आशा द्वारा गर्भवती महिला को हॉस्पिटल में डिलीवरी के लिए लाया गया जहां पर ₹10000 जमा करा लिए गए। प्रियंका ने सोमवार को ऑपरेशन से करीब 3 बजे सुबह में एक बिटिया को जन्म दिया परिजनों की मानें तो गलत इलाज के कारण बच्ची को जन्म देने के कुछ समय बाद महिला की मौत हो गई। महिला की मौत के बाद डॉक्टर फरार बताया जा रहा हैं इस हॉस्पिटल में ना तो कोई सर्जन डॉक्टर है ना ही कोई व्यवस्था उसके बाद भी इस हॉस्पिटल में धड़ल्ले से ऑपरेशन और तमाम बड़ी बीमारियों का इलाज चल रहा था स्थानीय लोगों की माने तो हॉस्पिटल भी रजिस्टर्ड नहीं है फिर भी स्वास्थ्य विभाग के बड़े अधिकारियों की मेहरबानी से यह हॉस्पिटल खुलेआम चल रहा था। यही नहीं रसड़ा क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की मेहरबानी से अवैध नर्सिंग होम का जाल फैला हुआ है जहां हॉस्पिटलों द्वारा बड़े-बड़े बैनर पोस्टर लगाकर लोगों को आकर्षित किया जाता है और लोगों का बड़े से लेकर छोटा ऑपरेशन और तमाम छोटी बड़ी बीमारियों के इलाज के नाम पर शोषण तो होता ही है। कई बार इन बिना डिग्री धारक डॉक्टरों के वजह से जच्चे बच्चे की जान भी चली जाती है। समाचार के माध्यम से मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को भी बार-बार सूचित किया जाता रहा लेकिन झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई के नाम पर केवल खाना पूर्ति होती है। अब देखना यह है कि क्या मृतक के परिवार को इंसाफ मिलता है या ऐसे ही चलते रहेंगे अवैध नर्सिंग होम और जाती रहेगी लोगों की जान।

मामला यहीं नहीं खत्म हुआ परिवार के लोगों को पैसे के दम पर दबाने की भी कोशिश की गई। कि मामले को रफा-दफा कर लिया जाए लेकिन शायद सेटिंग नहीं बन पाई आप वीडियो में साफ-साफ देख सकते हैं कि किस तरह चेकबुक और पैसे का लेनदेन चल रहा है।









Post a Comment

0 Comments