Ticker

6/recent/ticker-posts

व्रती महिलाओं ने विभिन्न घाटों पर अस्तांचल सूर्य को दिया अर्ध्य



सिकन्दरपुर(बलिया)। (इमरान खान/सनोज,कुमार) लोक आस्था के महापर्व छठ पर बुधवार की शाम को व्रती महिलाओं ने विभिन्न घाटों पर अस्तांचल सूर्य को अर्घ्य दिया।




स्थानीय  नगर के किला का पोखरा,डोमनपुरा के चतुर्भुज नाथ के पोखरा बढा के पोखरा मदन के पोखरा सहित  बलिया मार्ग पर स्थित बंगरापर, मिल्की मोहल्ला , भिखपुरा के हीरानंदी, रहिलापाली में बनाए गए घाट के साथ ही  कठौड़ा, कुतुबगंज घाट , डूंहा बिहरा में सरयू नदी के तट पर बनाए गए घाटों को बिजली के झालरों एवं कागज के फूल पत्तियों से आकर्षक ढंग से सजाया गया था।



जहां पर शाम के समय व्रती महिलाओं के परिजन अपने सर पर पूजा से सजी हुई दऊरा लेकर पहुंचे। इस दौरान महिलाओं द्वारा छठी माई का गीत कांच ही बांस के बहंगिया बहंगी लचकत जाए... आदि गाया जा रहा गीत एक अलग ही समा बांध रहा था।घाटों पर पहुंची व्रती महिलाओं ने  डूबते हुए सूर्य को अर्ध्य दिया।इस दौरान नगर पंचायत द्वारा घाटों और नगर में समुचित सफाई कराई गई थी। 



साथ ही  प्रकाश की उचित व्यवस्था की गई थी। जबकि गांवों  में ग्राम प्रधानों की तरफ से घाटों पर साफ सफाई के साथ-साथ प्रकाश की उचित व्यवस्था की गई थी। सुरक्षा एवं शान्तिब्यवस्था हेतु क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार यादव, चौकी प्रभारी मुरारी मिश्रा फोर्स के साथ सभी घाटों का भ्रमण कर  सुरक्षा के इंतजामों का जायजा लेते रहे।






Post a Comment

0 Comments