Ticker

6/recent/ticker-posts

आस्था का महापर्व छठ पूजा के अवसर पर श्रद्धालुओं नें उत्साह के साथ उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया




बलिया, उत्तर प्रदेश।।

खबर बलिया से है जहां आस्था का महापर्व छठ पूजा श्रद्धालुओं के उत्साह के साथ उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ सम्पन्न हुआ।बलिया के विभिन्न नदी घाटो, तालाबों के किनारे बुधवार को छठ व्रती महिलाओं ने डूबते सूर्य को पूरे आस्था एवं उत्साह के साथ अर्घ्य दे छठ पूजा की शुरुवात किया।


तड़के सुबह पानी मे खड़े हो उगते सूर्य को अर्घ्य दे इस महापर्व को सम्पन्न किया।विधान है कि महिलायें नहाय खाय खरना से व्रत की शरुवात कर सप्तमी को उगते सूर्य को अर्घ्य दे छठ मा का प्रसाद खा अपना व्रत खोलती हैं।

सुबह घुटने तक पानी मे खड़े हो कर व्रती महिलाओं ने सूप, बांस की डलिया में मौसमी फल,गन्ना पूजन सामग्री और गे के दूध से भगवान सूर्य को अर्ध्य दिया और और सुख समृद्घि की कामना की।

जन प्रतिनिधियों द्वारा घाटो की साफ सफाई के साथ साथ प्रकाश की माकूल व्यवस्था की गई थी तो वहीं सुरक्षा के दृष्टिकोण से जिला प्रशासन भी चुस्त नजर आया तथा घाटो पर दल बल के साथ चक्रमण कर सुरक्षा के इंतजामों का जायजा लेते नजर आया।

 डेस्क न्यूज़ 









Post a Comment

0 Comments