सुखपुरा (बलिया)। (केपी चमन) पुलिस ने मंगलवार की रात काले बाजार में बेचने के लिए पिकअप से ले जा रहे 14 बोरी सरकारी खद्यान (चावल) पकड़ा है। पुलिस ने इसकी सूचना एसडीएम बांसडीह सीमा पांडेय को दिया। बता दे कि प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार मिश्रा मंगलवार के रात गश्त पर थे ।तभी मुखबिर से सूचना मिली की एक पिकअप पर सरकारी खद्यान लादकर कहीं बेचने के लिए ले जा रहे है। जिस पर विश्वास करते हुए प्रभारी निरीक्षक ने अपने हमराहियों के साथ उक्त पिकअप को सुखपुरा चौराहे से पकड़ा। जिस पर 14 बोरी सरकारी चावल लदा था। थानाध्यक्ष ने पिकअप सहित ड्राइवर राजेश कुमार वर्मा निवासी अपायल को हिरासत में लेकर पूछताछ किया। पूछताछ में सरकारी खद्यान पाया गया। जिस पर प्रभारी निरीक्षक ने एसडीएम बांसडीह सीमा पांडेय को इसकी सूचना दिया। एसडीएम बांसडीह ने क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी बलिया मनोज कुमार पांडे , सप्लाई इंस्पेक्टर गुफरान खान, मार्केटिंग इंस्पेक्टर सुखपुरा प्रदीप कुमार को मौके पर भेज कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। जिसके बाद देर रात तक करवाई करने के बाद खद्यान को सप्लाई इंस्पेक्टर ने अपने सुपुर्दगी में लिया। गाड़ी व ड्राइवर थाने में ही पुलिस हिरासत में ही रखे गए हैं। क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी मनोज पांडे ने बताया कि इस संबंध में रिपोर्ट तैयार कर जिलाअधिकारी बलिया को दे दिया गया है ।जिला अधिकारी के आदेश के बाद मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
0 Comments