Ticker

6/recent/ticker-posts

अवास विकास कॉलोनी मे हर्षोल्स पूर्वक मनाया गया छठ पूजा



बलिया नगर क्षेत्र अंतर्गत मुहल्ला अवास विकास कॉलोनी मे वार्ड नंबर = 07 मे रहने वाले लोगों ने हशी खुशी वातावरण मे मनाया छठ पूजा इस मौके पर कॉलोनी वासियों ने अपनी खर्च से 500-500 सौ रुपये चंदा लगाकर कॉलोनी की साफ सफाई किये। 

नपा, चेयरमैन को अनेको बार फोन करने पर सिर्फ कोरा आश्वासन ही मिलता रहा। 

नलियों की साफ सफाई कॉलोनी के यूवकों ने किया

छठ वर्ती महिलाओं में क्रमशः पुष्पा पांडे, सुमन मिश्रा, गीता शुक्ला, रीता सिंह, रेनु सिंह, शिखा श्रीवास्तव, आदि महिलाओं ने तीन दिनों व्रत रखते हुए छठ माता की पूजा अर्चना किये! 


इस अवसर पर समाज सेवी, नवीन मिश्रा, बालाजी पांडे, राजकुमार वर्मा, रोहन सिंह, रजत सिंह, अमन, सिंह आदि यूवाको का सहयोग प्राप्त हुआ

Post a Comment

0 Comments