सिकन्दरपुर,(बलिया)-उत्कृष्ट शिक्षा के क्षेत्र में समर्पित इंक्रेडिबल पब्लिक स्कूल लीलकर सिकंदरपुर में बाल दिवस कार्यक्रम बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष धनंजय मिश्र, प्रबंधक अजय कुमार मिश्र एवं प्रधानाचार्य राघवेंद्र त्रिपाठी ने मां सरस्वती एवं पंडित जवाहरलाल नेहरू को माल्यार्पण करके किया।
इस दौरान प्रधानाचार्य राघवेंद्र त्रिपाठी ने बच्चों के प्रति पंडित जवाहरलाल नेहरू के प्रेम, स्नेह एवं विचारों को संबोधित किया।तदोपरांत कक्षा नर्सरी से कक्षा 8 तक के बच्चों ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया जिसमें बच्चे पंडित जवाहरलाल नेहरू, महात्मा गांधी, भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, रानी लक्ष्मीबाई, मदर टेरेसा, चाणक्य, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आईएएस, आईपीएस, डॉक्टर, प्रोफ़ेसर, अध्यापक, आदि का बहुत ही मनमोहक अभिनय कर बहुत ही तालियां बटोरी।इस अवसर पर विद्यालय में बहुत ही आनंदमय वातावरण रहा।
इस कार्यक्रम का संचालन परीक्षा नियंत्रक अरविंद शर्मा के द्वारा किया गया तथा समापन में अध्यक्ष धनंजय मिश्रा ने एक्टिविटी कोऑर्डिनेटर प्रज्ञा गुप्ता एवं उनकी सहयोगी नीतू मिश्रा तथा सभी छात्र छात्राओं को धन्यवाद एवं शुभकामनाएं दिया।
इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य राजेश तिवारी, राजेश श्रीवास्तव, तनमन राय, अमित राय, योगेश तिवारी, अमृत मिश्रा, आदित्य कुमार, शत्रुघ्न जयसवाल, प्रज्वल राय, पंकज मिश्रा, अंजना राय, वंदना चौबे प्रिया पाण्डेय, बिंदा गौतम आदि शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
0 Comments