Ticker

6/recent/ticker-posts

महापर्व छठ धूमधाम से मनाया गया




हल्दी। (सन्तोष तिवारी)।

क्षेत्र में महापर्व छठ धूमधाम से मनाया गया।क्षेत्र के ग्रामीण इलाको मे तलाब पोरवरा जलाशय के किनारे बने घाट पर बुद्धवार की शाम डूबते सूर्य को अ‌र्घ्य देकर महिला  श्रद्धालुओं ने अपने पति व संतान की मंगल कामना के साथ घर की सुख समृद्धि की कामना की। बुद्धवार  की शाम श्रद्धालुओं ने जलाशयो के पास  में बनाए गए बेदी  कृत्रिम जलकुंड में खड़े होकर डूबते सूर्य को अ‌र्घ्य दिया। महिला श्रद्धालुओं ने फल, फूल, गन्ना, गुड़ व घी से बने ठेकुआ और चावल के आटे व गुड़ से बने  व्यंजनों के साथ पूजा-अर्चना की।

Post a Comment

0 Comments