Ticker

6/recent/ticker-posts

गोपाष्टमी को सीडीओ ने किया अस्थाई पशु आश्रय केंद्र का निरीक्षण



चिलकहर (बलिया) पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रवीण कुमार वर्मा मुख्य विकास अधिकारी बलिया ने विकास खण्ड चिलकहर अन्तर्गत ग्राम पंचायत गोपालपुर मे  अस्थाई पशु आश्रय केन्द्र एवं आजाद पार्क के प्रांगण मे निर्मित पंचायत भवन, सार्वजनिक शौचालय एवं मुख्य सडक से पंचायत भवन तक मनरेगा योजना से बन रहे इण्टर लाँकिंग सडक के कार्य  का अवलोकन किया।

मुख्य विकास अधिकारी के निरीक्षण कार्यक्रम के मद्देनजर एक दिन पहले से ही सहा विकास अधिकारी (पंचायत) ग्राम पंचायत अधिकारी एवं प्रधान प्रतिनिधि विन्देश्वरी पाण्डेय "सोनू' सात आठ सफाई कर्मियों,मजदूरों एवं अन्य कर्मचारियों के साथ सारी व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने मे लगे रहे।

गोपाष्टमी पर वृहस्पतिवार को सीडीओ के समय से न आने पर संयुक्त खण्ड विकास अधिकारी चिलकहर ने पशु धन विकास अधिकारी एवं प्रधान प्रतिनिधि के साथ गौ माता के ललाट पर तिलक लगाकर फूल माला पहना पूजन किया।

 अस्थाई पशु आश्रय केंद्र के चहार दीवारी निर्माण में प्रयोग हो रहे घटिया ईट्ट पर सीडीओ ने नाराजगी व्यक्त किया तथा पशुओं को बांधने वाले करकट शैड  के पीलर को सीमेंट पत्थर गिट्टी छड से बनाने का निर्देश दिया। पंचायत भवन सार्वजनिक शौचालय एवं इण्टर लांकिंग सडक निर्माण पर संतोष व्यक्त कर पारदर्शिता पूर्वक मानक युक्त कार्य कराने एवं सार्वजनिक स्थलों के साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जांच के दौरान मुख्य सड़क से बीस मीटर दूरी पर स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में जलजमाव एवं गन्दगी का अवलोकन न करने का गांववासियों को कुछ मलाल रहा वहीं कुछ लोगों द्वारा राशन वितरण में घटतौली, बाल पुष्टाहार वितरण में धांधली के शिकायत पर सीडीओ ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया।

 ग्राम पंचायत में निरीक्षण के दौरान ओम प्रकाश सिंह संयुक्त खण्ड विकास अधिकारी, रवीन्द्र नाथ पाण्डेय सहायक विकास अधिकारी (कृषि) डाक्टर रमेश यादव पशुधन अधिकारी, श्री मती सुमन पाण्डेय ग्राम प्रधान,चौथी राम सह विकास अधिकारी (पंचायत)अवर अभियंता ज़ैदी, तकनीकी सहायक मनरेगा सूर्य प्रकाश पाण्डेय, विन्देश्वरी पाण्डेय प्रधान प्रतिनिधि, पूर्व ग्रापंअधिकारी रमेश यादव, राज कमल ग्राम विकास अधिकारी,संजीत यादव लेखपाल,नन्द लाल राम रोजगार सेवक, सफाईकर्मी राजेंद्र प्रसाद एवं दिनेश्वर चौहान अन्य कर्मचारी एवं कुछ ग्रामीण भी उपस्थित रहे

Post a Comment

0 Comments