सिकन्दरपुर, बलिया।
लगातार तीन दिन तक हुई झमाझम बारिश तो सोमवार से थम गई है लेकिन लोंगों की समस्याएं अभी भी बरकरार हैं। नाले-नालियों के चोक होने से नबदान का गंदा पानी रास्तों पर लग गया है।
रिपोर्ट/सनोज कुमार
जिससे चलते लोंगो को आवागमन में काफी दिक्कत हो रही है। नगर पंचायत में लगे पानी का निकास न होने से जलालपुर लोंगो का जीवन नारकीय हो गया है। जलालपुर से कस्बा आने वाले मार्ग पर अभी भी घुटने भर पानी लगा हुआ है।
जिसकी वजह से ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले सैकड़ों राहगीरों को पानी में होकर आना जाना पड़ रहा है। लोंगों ने नगर पंचायत का ध्यान आकृष्ट कराते हुए समस्या समाधान की मांग की है।
0 Comments