Ticker

6/recent/ticker-posts

नवरात्र पर अलफलाह वेलफेयर सोसाइटी ने मरीजों को कराया फलाहार





अल्फलाह वेलफेयर सोसाइटी ने नवरात्र पर जिला महिला चिकित्सालय में मरीजों को फल वितरित किया। 

 गोरखपुर, उत्तर प्रदेश। 

अल फलाह एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी यूथ विंग जिला गोरखपुर के तत्वाधान में नवरात्र के पावन पर्व पर फल वितरण कार्यक्रम का आयोजन जिला महिला अस्पताल गोरखपुर में किया गया

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी ने कहा कि नवरात्र के अवसर पर मरीजों में फल वितरण एक सराहनीय कार्य हैं संस्था के सभी सदस्य इस पुनीत कार्य के लिए बधाई के पात्र हैं

विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश नव व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष   शमशाद खान ने कहा कि शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा के पर्व नवरात्रि में महिला चिकित्सालय में मरीजों में फल वितरण कर संस्था ने मानवता के लिए नेक कार्य किया है इसके साथ ही साथ संस्था समय समय पर लोगो की मदद भी करती हैं

कार्य क्रम में उपस्थित संस्था के संस्थापक  एवम सचिव अफरोज अहमद ने बताया कि संस्था प्रतिदिन किसी ना किसी असहाय व्यंक्ति कि मदद करती रहती हैं चाहे वो दवा कि जरूरत हो राशन कि जरूरत हो ब्लड की आवश्यकता हो संस्था के सदस्य लोगो कि मदद को तत्पर् रहते है

फल वितरण कार्यक्रम गोरखपुर जिला यूथ विंग के अध्यक्ष आमिर हुसैन के मार्गदर्शन में महासचिव परवेज अहमद के नेतृत्व में अन्य पदाधिकारियों अंशुल वर्मा उपाध्यक्ष अब्दुल कादिर प्रदेश उपाध्यश अमित जयसवाल प्रदेश सचिव ,मीडिया प्रभारी शिव जतन , धीरज पांडेय, मोनिस आजमी, आफताब आलम,इमरान खान, मिनहाज सिद्दीकी, , राजेश तिवारी, अशफ़ाक अहमद, सुनिल त्रिपाठी,गोविंद मिश्रा अबदुल अहद ,सनी सोनकर आदि के सहयोग से सम्पन हुआ।


गोरखपुर डेस्क

Post a Comment

0 Comments