Ticker

6/recent/ticker-posts

योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री के करीबी की गोली मारकर हत्या




शाहजहांपुर। UP की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री के एक करीबी सीमेंट कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। वारदात को अंजाम देने से पहले एक बदमाश ने कारोबारी के कंधे पर हाथ रखते हुए कहा कि बहुत वीआईपी कार के भीतर सफर करते हो। 

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी आराम के साथ मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीमेंट कारोबारी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां कुछ देर बाद ही कारोबारी की मौत हो गई।

 सूचना मिलते ही कैबिनेट मंत्री राजधानी लखनऊ से शाहजहांपुर पहुंच गए और तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश पुलिस अधीक्षक को दिए। 12 घंटे बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

कोतवाली क्षेत्र के घूरन मलेया निवासी मनीष कपूर अपने करीबी मित्र दिनेश के साथ केरूगंज चौराहा स्थित एक होटल में खाना खाने के लिये गए थे। कार को बाहर खड़ी करके जब दोनों होटल के भीतर पहुंचने ही वाले थे, उसी दौरान दो युवक अंदर से शराब पीकर बाहर की तरफ निकल रहे थे। 

दोनों युवकों ने शराब के नशे में सीमेंट कारोबारी मनीष के कंधे पर हाथ रखते हुए कहा कि आजकल बहुत वीआईपी कार से घूमते हो। इसी बात को लेकर उनके बीच विवाद बढ़ गया। गुस्से में आए बदमाशों ने तमंचे से पहले एक हवाई फायर किया, जिससे आसपास में दहशत पसर गई। सीमेंट कारोबारी मनीष खतरे को भांपते हुए होटल से बाहर निकलकर जान बचाने के लिए भागे। इसी दौरान दूसरी गोली मनीष के सीने पर बदमाशों द्वारा मार दी गई। गोली लगते ही लहूलुहान होते हुए सीमेंट कारोबारी जमीन पर गिर गए।

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी स्कूटी पर सवार होकर मौके से भाग गए। मनीष के साथी ने घटना की जानकारी पुलिस और मनीष के परिवार वालों को दी। सूचना पाते ही परिजन और पुलिस तुरंत ही मौके पर पहुंचे और मनीष को राजकीय मेडिकल कॉलेज में लेकर गए। 

वहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हत्या की खबर फैलते ही तमाम कारोबारी राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंच गए। पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने भी मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचते हुए निरीक्षण किया। बताया जा रहा है कि बदमाशों की गोली का निशाना बने मनीष और उनके परिवार का सीमेंट एवं मार्बल का बड़ा कारोबार है। 

मनीष का परिवार कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना का भी काफी करीबी है। हत्या की सूचना के बाद कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना के भाई करीब 2 घंटे तक राजकीय मेडिकल कॉलेज में पीड़ित परिवार के साथ रहे। कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना के दबाव के बाद 12 घंटे के भीतर ही पुलिस ने सीमेंट कारोबारी मनीष की हत्या का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने भाग दौड़ करते हुए हत्यारोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल की गई स्कूटी और तमंचा भी बरामद कर लिया है। आरोपियों के नाम मोहम्मद अली और रूबल यादव बताए जा रहे हैं जो मनीष और उसके दोस्त को नहीं जानते थे।


साभार

Post a Comment

0 Comments