Ticker

6/recent/ticker-posts

पंकज कुमार व मिथिलेश कुमार ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत



सरौनी पंचायत से मुखिया पद के उम्मीदवार पंकज कुमार एवम पंचायत समिति पद से मिथिलेश कुमार इतिहासिक जीत दर्ज कराया।

नवादा बिहार।

 मोहम्मद सुल्तान अख्तर। 

नवादा जिला के अंतर्गत कौवाकोल प्रखंड के सरौनी पंचायत से मुखिया पद के लिए पंकज कुमार ने सफलता प्राप्त किया, उन्होने 1802 वोट लाए और सफलता हासिल कर लिया इस सफलता का कारण राजद जिला महासचिव नूर तालिब रहे, नूर तालिब ने भरपूर मदद की और इन्हें सफलता से हम किनार किया। 

इसी के साथ मिथिलेश कुमार पंचायत समिति पद से सफलता हासिल की इन्होंने 916 वोट एकत्रित किए और 217 वोटों से जीत हासिल की।  वही पंकज कुमार मुखिया पद के लिए 626 वोटों से जीत हासिल की।

 इस ऐतिहासिक जीत पर मिथिलेश और पंकज जी को बधाई देने के लिए मोहम्मद सोनू, सुधीर कुमार, विकास कुमार, सुरेश कुमार, ताहिर खान, मन्नू जी, संजय कुमार, पप्पू जी, मुन्ना जी, और नूर तालिब राजद जिला महासचिव सर्वे सर्वा बधाई देने में और लोगों को मिठाई खिलाने में लगे हैं।

Post a Comment

0 Comments